ETV Bharat / state

किशनगंजः रात में अचानक बढ़ा रमजान नदी का पानी, कई मोहल्लों में पानी घुसने से लोगों में दहशत - kishanganj

आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशनगंज से जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि शहर में पानी बढ़ने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन शहर के कई इलाकों में रमजान नदी का पानी घुस चुका है.

रमजान नदी
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:35 AM IST

किशनगंजः रविवार की देर रात शहर के कई आवासीय महल्लों में रमजान नदी का पानी घुस गया. रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से शहर के लोगों में दहशत है. कई निचले इलाकों के लोग डर से रात जागकर गुजारे. वहीं, कई लोग अपना आशियाना छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण लेने चले गए.

कई इलाकों में दहशत का माहौल
शहर के कई आवासीय मोहल्ले में अचानक रमजान नदी का पानी प्रवेश कर जाने से शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिले के लोहाड़पट्टी, नबाबगंज, कगजीयाबस्ती, चुड़ीपट्टी, पश्चिमपाली,कजलामुनी, लाइन पाड़ा, मझिया में नदी का पानी घुस गया है. कई बस्तियों में लोग अपने सामान, मवेशी, बकड़ी लेकर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हैं. लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है.

रमजान नदी के जलस्तर में वृद्धि

2017 की बाढ़ से डरे हुए हैं लोग
2017 में आयी प्रलयकारी बाढ़ ने लोगों को सामान बचाने का समय तक नहीं दिया था. यहां के लोग 2017 के बाढ़ में काफी नुकसान उठा चुका हैं. लेकिन इस बार लोग पहले से ही सचेत हैं. स्थानीय लोग लगातार रमजान नदी पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं रात 9 बजे के बाद से अचानक पानी बढ़ जाने से लोगों की नींद उड़ गई है. वहीं, पानी बढ़ने को लेकर जब आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशनगंज से मोबाइल नंबर 8544412616 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की अभी देर रात हम पंचायतों से लौट रहे हैं. शहर मे पानी बढ़ने की कोई सूचना नहीं है.

प्रशासन ने नहीं किया अलर्ट जारी
वहीं, शहर के धोबिपट्टी स्थित रमजान नदी पुल पर जब ईटीवी संवाददाता ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया तो देखा की पानी काफी बढ़ चुका है. फिर आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए जारी कि गई किशनगंज जिला कंट्रोल रूम के नंबर 06456-224152 पर संपर्क किया गया तो फोन नहीं लगा. काफी प्रयास करने के बाद भी फोन नहीं लगा. हालांकि 2017 में आई बाढ़ में भी यही हाल हुआ था. प्रशासन ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया था. वहीं रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से लोगों को एक बार फिर डरा दिया है. क्योंकि कई निचले मोहल्लों में पानी प्रवेश कर चुका है.

किशनगंजः रविवार की देर रात शहर के कई आवासीय महल्लों में रमजान नदी का पानी घुस गया. रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से शहर के लोगों में दहशत है. कई निचले इलाकों के लोग डर से रात जागकर गुजारे. वहीं, कई लोग अपना आशियाना छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण लेने चले गए.

कई इलाकों में दहशत का माहौल
शहर के कई आवासीय मोहल्ले में अचानक रमजान नदी का पानी प्रवेश कर जाने से शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिले के लोहाड़पट्टी, नबाबगंज, कगजीयाबस्ती, चुड़ीपट्टी, पश्चिमपाली,कजलामुनी, लाइन पाड़ा, मझिया में नदी का पानी घुस गया है. कई बस्तियों में लोग अपने सामान, मवेशी, बकड़ी लेकर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हैं. लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है.

रमजान नदी के जलस्तर में वृद्धि

2017 की बाढ़ से डरे हुए हैं लोग
2017 में आयी प्रलयकारी बाढ़ ने लोगों को सामान बचाने का समय तक नहीं दिया था. यहां के लोग 2017 के बाढ़ में काफी नुकसान उठा चुका हैं. लेकिन इस बार लोग पहले से ही सचेत हैं. स्थानीय लोग लगातार रमजान नदी पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं रात 9 बजे के बाद से अचानक पानी बढ़ जाने से लोगों की नींद उड़ गई है. वहीं, पानी बढ़ने को लेकर जब आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशनगंज से मोबाइल नंबर 8544412616 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की अभी देर रात हम पंचायतों से लौट रहे हैं. शहर मे पानी बढ़ने की कोई सूचना नहीं है.

प्रशासन ने नहीं किया अलर्ट जारी
वहीं, शहर के धोबिपट्टी स्थित रमजान नदी पुल पर जब ईटीवी संवाददाता ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया तो देखा की पानी काफी बढ़ चुका है. फिर आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए जारी कि गई किशनगंज जिला कंट्रोल रूम के नंबर 06456-224152 पर संपर्क किया गया तो फोन नहीं लगा. काफी प्रयास करने के बाद भी फोन नहीं लगा. हालांकि 2017 में आई बाढ़ में भी यही हाल हुआ था. प्रशासन ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया था. वहीं रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से लोगों को एक बार फिर डरा दिया है. क्योंकि कई निचले मोहल्लों में पानी प्रवेश कर चुका है.

Intro:रविवार की देर रात शहर के कई आवासीय महल्लो मे घुसा रमजान नदी का पानी, रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से शहर के लोगों दहशत। कई निचले इलाकों के लोग रात जागकर डर से अपनी आशियाना छोड़कर छोड़कर दुसरे स्थानों में शरण ले रहे हैं।


Body:शहर के लोहाड़पट्टी नबाबगंज,कगजीयाबस्ती, चुड़ीपट्टी, पश्चिमपाली,कजलामुनी,लाइन पाड़ा, मझिया सहित कई आवासीय मोहल्ला मे अचानक रमजान नदी का पानी प्रवेश कर जाने से शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गई हैं।कई बस्तियों में लोग अपने सामान, मवेशी, बकड़ी लेकर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हैं। लोगों मे बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं कई अन्य मोहल्लों मे लोग अपने सामानो को सुरक्षित रखने में लगे। और पैकिंग करने मे लगे हैं। 2017 मे आयी प्रलयकारी बाढ़ ने लोगों को समान बचाने का समय तक नहीं दिया था।लोगों 2017 के बाढ़ मे काफी नुकसान हुआ था। लेकिन इस बार लोग सचेत हो चुके है।पहले से बाढ़ को झेलने का तैयारी कर रखा है। स्थानीय लोग लगातार रमजान नदी पर नजर बनाये रखें है। वहीं रात 9 बजे के बाद से अचानक पानी बढ़ जाने से लोगों का नींद छीन लिया है।



Conclusion:हालांकि पानी बढ़ने को लेकर हमने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशनगंज से मोबाइल नंबर 8544412616 पर संपर्क किया तो उनके बताया की अभी देररात हम पंचायतों से लोट रहे है।शहर मे पानी बढ़ने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन जब हमने शहर के धोबिपट्टी स्थित रमजान नदी पुल पर गया तो देखा पानी काफी बढ़ चूका है। फिर हमने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कि गई किशनगंज जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 06456-224152 मे संपर्क किया तो फोन नहीं लगा।काफी प्रयास करने के बाद भी फोन नहीं लगा। हालांकि 2017 मे आयी बाढ़ मे भी ऐही हाल हुआ था। प्रशासन ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया था। वहीं रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से लोगों को एक बार फिर डरा दिया है।हालांकि कई निचली मोहल्लों में पानी प्रवेश कर चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.