किशनगंजः रविवार की देर रात शहर के कई आवासीय महल्लों में रमजान नदी का पानी घुस गया. रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से शहर के लोगों में दहशत है. कई निचले इलाकों के लोग डर से रात जागकर गुजारे. वहीं, कई लोग अपना आशियाना छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण लेने चले गए.
कई इलाकों में दहशत का माहौल
शहर के कई आवासीय मोहल्ले में अचानक रमजान नदी का पानी प्रवेश कर जाने से शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिले के लोहाड़पट्टी, नबाबगंज, कगजीयाबस्ती, चुड़ीपट्टी, पश्चिमपाली,कजलामुनी, लाइन पाड़ा, मझिया में नदी का पानी घुस गया है. कई बस्तियों में लोग अपने सामान, मवेशी, बकड़ी लेकर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हैं. लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है.
2017 की बाढ़ से डरे हुए हैं लोग
2017 में आयी प्रलयकारी बाढ़ ने लोगों को सामान बचाने का समय तक नहीं दिया था. यहां के लोग 2017 के बाढ़ में काफी नुकसान उठा चुका हैं. लेकिन इस बार लोग पहले से ही सचेत हैं. स्थानीय लोग लगातार रमजान नदी पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं रात 9 बजे के बाद से अचानक पानी बढ़ जाने से लोगों की नींद उड़ गई है. वहीं, पानी बढ़ने को लेकर जब आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी किशनगंज से मोबाइल नंबर 8544412616 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की अभी देर रात हम पंचायतों से लौट रहे हैं. शहर मे पानी बढ़ने की कोई सूचना नहीं है.
प्रशासन ने नहीं किया अलर्ट जारी
वहीं, शहर के धोबिपट्टी स्थित रमजान नदी पुल पर जब ईटीवी संवाददाता ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया तो देखा की पानी काफी बढ़ चुका है. फिर आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए जारी कि गई किशनगंज जिला कंट्रोल रूम के नंबर 06456-224152 पर संपर्क किया गया तो फोन नहीं लगा. काफी प्रयास करने के बाद भी फोन नहीं लगा. हालांकि 2017 में आई बाढ़ में भी यही हाल हुआ था. प्रशासन ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया था. वहीं रमजान नदी में अचानक पानी बढ़ने से लोगों को एक बार फिर डरा दिया है. क्योंकि कई निचले मोहल्लों में पानी प्रवेश कर चुका है.