ETV Bharat / state

किशनगंज: दफादार-चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- पूरी हो मांग - चौकीदार पंचायत

चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने कहा कि दफादार चौकीदार को पुलिस अधीक्षक के अधीन करने के बाद से उनपर अत्याचार बढ़ गया है. वे लोग पूर्ण रूप से उनके गुलाम हो गए है. हालांकि जब चौकीदार दफादार पुलिस के अधीन नहीं है थे, तब भी पुलिस उन पर मनमाना अत्याचार करती थी.

चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:43 AM IST

किशनगंज: जिले के रुइधासा मैदान में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की ओर से चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. चौकीदारों की जिला इकाई ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा को ज्ञापन पत्र सौंपा. धरना का नेतृत्व चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ. संत सिंह, जिला अध्यक्ष परमेश्वर लाल, जिला सचिव कामेश्वर कुमार समेत कई चौकीदारों ने किया.

बिहार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध
चौकीदारों ने बिहार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध करते हुए कहा कि दफादार चौकीदार की सेवा जिलाधिकारी के अधीन रहने दिया जाए. इसके अलावा साल 1990 से 2014 के पहले सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की बहाली और पहले अनुकंपा के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने के साथ उनकी कई मांगों को पूरा किया जाए.

watchman union protested in kishanganj
विरोध करते दफादार चौकीदार

'पुलिस करती है अत्याचार'
चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने कहा कि दफादार चौकीदार को पुलिस अधीक्षक के अधीन करने के बाद से उनपर अत्याचार बढ़ गया है. वे लोग पूर्ण रूप से उनके गुलाम हो गए है. हालांकि जब चौकीदार दफादार पुलिस के अधीन नहीं है थे, तब भी पुलिस उन पर मनमाना अत्याचार करती थी. इसके अलावा महिला चौकीदारों ने थाना के लोगों पर कई तरह के आरोप लगाए जैसे की उनसे झाड़ू और अन्य काम करवाए जाते हैं.

दफादार चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

कई मांगों को लेकर विरोध
चौकीदार पंचायत के जिलाध्यक्ष प्रमेश्वर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मानवाधिकार आयोग की ओर से दफादार चौकीदार से कैदी स्कॉट बंद कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जिले में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने दफादार चौकीदार को एसीपी का लाभ और वरीय दफादार को प्रमोशन देने की मांग की. बता दें कि चौकीदार पंचायत सरकार के खिलाफ पटना में 25, 26 और 27 नवंबर को विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आह्वान करेगी.

किशनगंज: जिले के रुइधासा मैदान में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की ओर से चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. चौकीदारों की जिला इकाई ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा को ज्ञापन पत्र सौंपा. धरना का नेतृत्व चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ. संत सिंह, जिला अध्यक्ष परमेश्वर लाल, जिला सचिव कामेश्वर कुमार समेत कई चौकीदारों ने किया.

बिहार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध
चौकीदारों ने बिहार संवर्ग नियमावली 2019 का विरोध करते हुए कहा कि दफादार चौकीदार की सेवा जिलाधिकारी के अधीन रहने दिया जाए. इसके अलावा साल 1990 से 2014 के पहले सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की बहाली और पहले अनुकंपा के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने के साथ उनकी कई मांगों को पूरा किया जाए.

watchman union protested in kishanganj
विरोध करते दफादार चौकीदार

'पुलिस करती है अत्याचार'
चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ. संत सिंह ने कहा कि दफादार चौकीदार को पुलिस अधीक्षक के अधीन करने के बाद से उनपर अत्याचार बढ़ गया है. वे लोग पूर्ण रूप से उनके गुलाम हो गए है. हालांकि जब चौकीदार दफादार पुलिस के अधीन नहीं है थे, तब भी पुलिस उन पर मनमाना अत्याचार करती थी. इसके अलावा महिला चौकीदारों ने थाना के लोगों पर कई तरह के आरोप लगाए जैसे की उनसे झाड़ू और अन्य काम करवाए जाते हैं.

दफादार चौकीदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

कई मांगों को लेकर विरोध
चौकीदार पंचायत के जिलाध्यक्ष प्रमेश्वर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मानवाधिकार आयोग की ओर से दफादार चौकीदार से कैदी स्कॉट बंद कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जिले में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने दफादार चौकीदार को एसीपी का लाभ और वरीय दफादार को प्रमोशन देने की मांग की. बता दें कि चौकीदार पंचायत सरकार के खिलाफ पटना में 25, 26 और 27 नवंबर को विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आह्वान करेगी.

Intro:किशनगंज के ऐतिहासिक रुइधासा मैदान में जिले के चौकीदारो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा।बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई किशनगंज के बैनर तले दर्जनों चौकीदार व दफादार ने रुइधासा मैदान में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।धरना के उपरांत कई मांगों को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा को ज्ञापन पत्र सौंपा।

बाइटः डा संत सिंह, राज्य सचिव
बाइटः प्रमेश्वर लाल,जिलाध्यक्ष
बाइटः कामेश्वर कुमार, जिला सचिव


Body:चौकीदारों ने बताया संवर्ग नियम वाली 2019 का विरोध करते करते हुए दफादार चौकीदार की सेवा जिलाधिकारी के अधीन रहने देने की मांग की और वर्ष 1990 से 5-3-2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार के आश्रित की बहाली,स्वेच्छिक सेवानिवृत्त के आश्रितों को बहाल करने एवं पूर्व में अनुकंपा के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने और कई मांग को लेकर धरना दिया। धरना का नेतृत्व राज्य सचिव डॉ संत सिंह, जिला अध्यक्ष परमेश्वर लाल, जिला सचिव कामेश्वर कुमार और कई नेताओं ने किया । राज्य सचिव डा संत सिंह ने बताया बिहार संवर्ग नियमावली 2019 की कंडिका (3) तथा (9) को विलुप्त करते हुए पूर्व की भांति दफादार चौकीदार को जिलाधिकारी के अधीन रहने देने की मांग किया।राज्य सचिव ने कहा दफादार चौकीदार को पुलिस अधीक्षक के अधीन करने से उनपर अत्याचार बढ़ेगा पूर्ण रूप से गुलाम हो जाएगा। जब चौकीदार दफादार पुलिस के अधीन नहीं है थे। तब भी पुलिस दफादार चौकीदार पर मनमाना अत्याचार करती थी। आज जब उसके आधीन हो गए हैं तो मनमाना अत्याचार ही नहीं पूर्ण रूप से गुलाम बना देगी। गुलामी का विरोध करने वाले दफादार चौकीदार को 24 घंटो में निलंबित कर दिया जाएगा। राज्य सचिव डॉ सिंह ने बताया पूर्व में चयनित अनुकंपा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने तथा स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति के आश्रितों को बहाल करने की मांग करते हुए कहा गत 2 वर्ष से एक भी बहाली नहीं हुई है।



Conclusion:जिलाध्यक्ष प्रमेश्वर लाल ने कहा गृह आरक्षी पत्रांक-9843 दिनांक 18-12-17 के आलोक में दफादार चौकीदार से कई तरह के ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, कैदी स्काँट ड्यूटी बंद कराने की मांग किया। साथ ही दुख व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में मानवाधिकार आयोग द्वारा दफादार चौकीदार से कैदी स्कॉट बंद कराने की निर्देश दिया है लेकिन किशनगंज जिले में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। बताया सभी थानों से कैदी स्कॉट ड्यूटी लिया जा रहा है।वहीं जिला सचिव कामेश्वर कुमार ने दफादार चौकीदार को एसीपी का लाभ, वरीय दफादार प्रोन्नति देने की मांग किया। बताया सरकार के खिलाफ पटना में 25,26 व 27 नवंबर को आयोजित विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के आह्वान किया गया। इस दौरान महिला चौकीदार ने थाना के लोगों पर कई तरह के आरोप लगाया यहां तक कि कहा थाना में चौकीदार से झाड़ू व अन्य काम करवाया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.