किशनगंज: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. जिसके बाद जिले में आचार संहिता लागू हो गया है. साथ ही धारा 144 भी लागू हैं. जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.
इसी कड़ी में किशनगंज पुलिस लाईन में एसपी कुमार आशीष और अन्य चुनाव पदाधिकारियों ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारी और सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजुद रहे. बता दें कि किशनगंज जिले में तीसरे चरण में मतदान होना है.
'पुलिस की अहम भूमिका है'
इस मौके पर एसपी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज पुलिस दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है. चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र रूप से अपना मतदान कर सकें. इसे सुनिश्चित कराने में पुलिस की अहम भूमिका है.
‘पुलिस के लिए चुनाव अग्नि परीक्षा के समान होगी’
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान निष्पक्षता बरतना भी हमारी नैतिक तथा वैधानिक जिम्मेवारी है. लोकतंत्र के महापर्व में कोरोना के वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के लिए चुनाव अग्नि परीक्षा के समान होगी. पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदाता शारिरिक दूरी के पालन के साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग किसी भय अथवा प्रलोभन के अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान का सदुपयोग कर सके.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का करना होगा पालन
एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक और पुलिस विभाग चुनाव आयोग के अधीन चले जाते हैं. कार्य में लापरवाही और कर्तव्य हीनता पाए जाने पर ऐसे लोगों पर गाज गिरना तय है. हमें हर हाल में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन और दायित्व का निर्वहन करना होगा.
- प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को चुनाव की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों की कर्तव्य, चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल की सभा एवं जुलूस के संदर्भ में पुलिस के कर्तव्य, मतदान के दिन पुलिस कर्मियों के कर्तव्य, सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विशेष निर्देश, मतदान के दौरान क्या करें तथा क्या नहीं करें, सुरक्षा वाहन से आवागमन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, तलाशी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के उपाय संबंधित जानकारी दी गई.