किशनगंज: बिहार के किशनगंज के कोचाधामन में भिड़ ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लेते हुए अपराधियों को ऑन द स्पॉट फैसला सुना दी. लूट की नीयत से बैंक के बाहर घुम रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी (Villagers caught and thrashed miscreants). घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: CSP संचालक से लूटपाट कर भाग रहे तीन बादमशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल से बांधकर की पिटाई
ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के बरबट्टा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों की जमकर पिटाई की गई.
बांधकर की जमकर पिटाई: बताया जाता है कि अब्दुल लतीफ का पुत्र परवेज आलम बैंक से रुपए निकासी कर निकल रहा था. उसी दौरान अपराधी उसे लूट का शिकार बनाना चाह रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर अपराधियों पर पड़ गई और ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को दबोच लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से तीनों आरोपियों की हालत नाजुक बनी हुई है.
अस्तपाल में बदमाशों का चल रहा इलाज: सदर अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है. घायलों में एक की पहचान राज सिंह के रूप में हुई है, जो रायगंज, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वहीं, दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घटनास्थल से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के हाथ से अपराधियों को मुक्त कर अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
"लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. किसी तरह ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी तीनों आरोपियों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है."- राज कुमार, एएसआई, कोचाधामन थाना
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हथियार समेत पकड़े गये दो डकैत, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा