किशनगंजः भारत सरकार की ग्रामीण विकास और उपभोक्ता कार्य एवं खाद्य राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti in Kishanganj) ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन दिगम्बर जैन भवन में प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने पटना में शिक्षक अभियर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि युवाओं को नौकरियां देने की बात करने वाली सरकार बने दस दिनों के अंदर अपना अधिकार मांगने वालों पर लाठियां भांजने (Lathi Charge On Teacher candidates In Patna) लगी. सारा सच बिहार की जनता के सामने आ गया है, पहले कभी लाठियां नहीं चली थीं लेकिन नई सरकार बनते ही ये भी शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया
नीतीश ने किया जनादेश का अपमानः केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कभी वो अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. 2014 में सिर्फ पांच सीटें लोकसभा में इनकी आयी थी और भाजपा से गठबंधन के कारण सोलह पर पहुंच गए. उसके बाद बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए को जनादेश जनता ने दिया था लेकिन जनादेश का अपमान करना, जनादेश को ताक पर रखकर अपनी कुर्सी बचाकर रखना यह उनकी आदत है.
"असामाजिक तत्व हिन्दू परिवारों को टारगेट कर रहे हैं. वो दूसरे धर्म के परिवारों को टारगेट नहीं करेंगे ऐसा नहीं है क्योंकि इस प्रवृति के लोगों को ना जाति ना मजहब का ख्याल होता है. एक रैकेट काम कर रहा है और इसके पीछे बहुत बड़ा षडयंत्र है. सभी समाज के प्रबुद्ध लोग, युवा वर्ग एकता की मिसाल पेश करते हुए सामने आएं और ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने दें"- साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्यमंत्री
'पीएफआई के लोग किसी के नहीं होते': केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पीएफआई के लोग पकड़े जाते तो यहां आंदोलन होता है. यह गलत है क्योंकि पीएफआई के लोग किसी के नहीं होते है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदबाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, नगर अध्यक्ष विशाल कुमार उर्फ डब्बा, भाजपा नेता जयकिशन प्रसाद, ज्योति कुमार सोनू, गगनदीप सिंह, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः काशी के संतों की मांग, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हज यात्रा पर लेकर जाएं मुस्लिम मंत्री