किशनगंज: यूडीएसए के संयोजक और समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने किशनगंज में प्रेसवार्ता कर बताया कि संयुक्त जनतांत्रिक सेक्युलर गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव में किसी अपराधी, भ्रष्टाचारी और दागी उम्मीदवार को टिकट नहीं देगा. गठबंधन पूरी एकता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी ऐसी राजनीतिक पार्टी ने है, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र बचा हो. सभी पार्टियों में एक चेहरा है और उसी चेहरे के इर्द-गिर्द पूरी पार्टी सिमटी हुई है.
'गठबंधन में जुड़ेगी और पार्टियां'
देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारे गठबंधन के साथ कुछ दलों की बातचीत चल रही है. एक-दो दिन में तस्वीर सामने होगी. हमलोगों ने राजनीति के कीचड़ को साफ करने का जोखिम उठाया है. हम लोग ने नया बिहार, बेहतर बिहार, भ्रष्टाचार मुक्त बिहार और बाढ़-सुखाड़ मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है. जहां संकल्प है, वहीं विकल्प है. उन्होंने कहा एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी सहित अभी पांच पार्टी गठबंधन में शामिल हैं. बहुत जल्द और कुछ और पार्टियां शामिल होंगी. बिहार में तीसरे विकल्प के तौर पर संयुक्त जनतांत्रिक सेकुलर गठबंधन सामने आया है.
यूडीएसए संयोजक ने बताया कि बिहार के कई जिले बाढ़ प्रभावित है. जनता की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. बिहार सरकार सभी मोर्चा में विफल साबित हो रही है. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा अख्तर साहब जहां से लड़ना चाहेंगे वह सीट उनको ऑफर किया जाएगा.
'रसातल में पहुंचा बिहार'
अख्तरुल ईमान ने कहा की वर्तमान एनडीए सरकार ने पिछले 15 सालों में बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है. शिक्षा और रोजगार का अवसर नहीं है. अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. उन्होंने कहा कि संयुक्त जनतांत्रिक सेकूलर गठबंधन सामाजिक और राजनीतिक तौर पर एक संतुलित गठबंधन है. गठबंधन प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. मौके पर एआईएमआईएम के चुनाव प्रभारी और हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन, विधायक कमरुल होदा सहित कई नेता मौजूद थे.