ETV Bharat / state

CAA और NRC के विरोध में उतरे JDU के मुस्लिम विधायक, बोले- जरूरत पड़ी तो दे देंगे इस्तीफा - एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा

किशनगंज में जदयू के दो मुस्लिम विधायक CAA और NRC के खिलाफ डटे हुए हैं. इनका कहना है कि यदि बिहार में एनआरसी लागू होगा तो जनता के हित में कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो पार्टी से इस्तीफा तक दे देंगे.

kishanganj
CAB और NRC के विरोध में उतरे जदयू के मुस्लिम विधायक
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:24 AM IST

किशनगंज: जदयू ने भले ही लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन एक्ट पर अपना समर्थन देकर इस बिल पर मुहर लगा दी है, लेकिन जिले में जदयू के दो मुस्लिम विधायक मुजाहिद आलम और नौशाद आलम CAB और NRC के विरोध में डटे हुए हैं. जदयू के मुस्लिम विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार में एनआरसी लागू की गई तो पार्टी से इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

मंगलवार को जिले के सर्किट हाउस में दोनों विधायकों ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. जिले के कोचाधामन से जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि CAB बिल पास होने के तुरंत बाद उन्होंने बिहार विधानसभा सचेतक सह ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और CAB में संशोधन और एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करने का प्रस्ताव रखा था.

lakhisarai
CAB और NRC के विरोध में उतरे जदयू के मुस्लिम विधायक

जरूरत पड़ी तो पार्टी से देंगे इस्तीफा- जदयू विधायक
सीएम नीतीश ने भी भरोसा दिया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. एनआरसी में लोगों को नागरिकता सिद्ध करनी पड़ेगी जो की गलत है. विधायक ने कहा कि यदि सरकार को किसी पर संदेह है तो अपनी एजेंसी से जांच करें. विधायक मुजाहिद आलम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बिहार में एनआरसी लागू होगा तो जनता के हित में कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो जदयू पार्टी से इस्तीफा तक दे देंगे.

lakhisarai
कमरुल हुदा, विधायक, AIMIM

नीतीश कुमार पर हमला
वहीं किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने जदयू के दोनों विधायक के प्रेस कांफ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जदयू के नेताओं का पुराना इतिहास रहा है, कहते कुछ है और करते कुछ और हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश पलटू राम हैं. सेकुलर के नाम पर बिहार की जनताओं से वोट लिया और भाजपा के गोद में जाकर बैठ गये. नीतीश ने सेकुलर के खिलाफ कुछ नहीं होने का वादा किया था लेकिन इन्होंने तीन तलाक बिल, एनआरसी और सीएए में समर्थन दिया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- लोककवि भिखारी ठाकुर आज भी उपेक्षित, घर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग अब तक अधूरी

जारी रहेगा विरोध
विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि अगर सीएम दावा कर रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा तो सीएबी में समर्थन क्यों कर दिया. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार ये कानून वापस नहीं ले लेती तबतक एआईएमआईएम का विरोध जारी रहेगा.

किशनगंज: जदयू ने भले ही लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन एक्ट पर अपना समर्थन देकर इस बिल पर मुहर लगा दी है, लेकिन जिले में जदयू के दो मुस्लिम विधायक मुजाहिद आलम और नौशाद आलम CAB और NRC के विरोध में डटे हुए हैं. जदयू के मुस्लिम विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार में एनआरसी लागू की गई तो पार्टी से इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

मंगलवार को जिले के सर्किट हाउस में दोनों विधायकों ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. जिले के कोचाधामन से जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि CAB बिल पास होने के तुरंत बाद उन्होंने बिहार विधानसभा सचेतक सह ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और CAB में संशोधन और एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करने का प्रस्ताव रखा था.

lakhisarai
CAB और NRC के विरोध में उतरे जदयू के मुस्लिम विधायक

जरूरत पड़ी तो पार्टी से देंगे इस्तीफा- जदयू विधायक
सीएम नीतीश ने भी भरोसा दिया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. एनआरसी में लोगों को नागरिकता सिद्ध करनी पड़ेगी जो की गलत है. विधायक ने कहा कि यदि सरकार को किसी पर संदेह है तो अपनी एजेंसी से जांच करें. विधायक मुजाहिद आलम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बिहार में एनआरसी लागू होगा तो जनता के हित में कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो जदयू पार्टी से इस्तीफा तक दे देंगे.

lakhisarai
कमरुल हुदा, विधायक, AIMIM

नीतीश कुमार पर हमला
वहीं किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने जदयू के दोनों विधायक के प्रेस कांफ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जदयू के नेताओं का पुराना इतिहास रहा है, कहते कुछ है और करते कुछ और हैं. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश पलटू राम हैं. सेकुलर के नाम पर बिहार की जनताओं से वोट लिया और भाजपा के गोद में जाकर बैठ गये. नीतीश ने सेकुलर के खिलाफ कुछ नहीं होने का वादा किया था लेकिन इन्होंने तीन तलाक बिल, एनआरसी और सीएए में समर्थन दिया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- लोककवि भिखारी ठाकुर आज भी उपेक्षित, घर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग अब तक अधूरी

जारी रहेगा विरोध
विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि अगर सीएम दावा कर रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा तो सीएबी में समर्थन क्यों कर दिया. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार ये कानून वापस नहीं ले लेती तबतक एआईएमआईएम का विरोध जारी रहेगा.

Intro:भले ही जदयू ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन एक्ट पर अपना समर्थन देकर इस बिल पर मोहर जरूर लगा दी है।लेकिन अल्पसंख्यक बहुल जिला किशनगंज के जदयू के दो मुस्लिम विधायक मुजाहिद आलम और नौशाद आलम ने CAB और NRC का विरोध में डटे हुए हैं। जदयू के मुस्लिम विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार में एनआरसी लागू किया गया तो पार्टी से इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। मंगलवार को किशनगंज सर्किट हाउस में जिले के दोनों जदयू के मुस्लिम विधायक ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

बाइटः मुजाहिद आलम,विधायक, जदयू विधायक, कोचाधामन (पर्पल कलर जैकेट)
बाइटः नौसाद आलम,ठाकुरगंज, जदयू विधायक सह बिहार विधानसभा सचेतक ( सफेद स्वेटर)
बाइटः कमरुल हुदा, विधायक, AIMIM, किशनगंज (सफेद, आसमानी व काला मल्टी कलर)


Body:किशनगंज जिले के कोचाधामन से जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि CAB बिल पास होने के तुरंत बाद उन्होंने बिहार विधानसभा सचेतक सह ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किया था।और CAB में संशोधन और एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करने का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद सीएम नीतीश ने भरोसा दिया है कि बिहार में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि CAA बिल पास सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान में नहीं था। एनआरसी में लोगों को नागरिकता सिद्ध करना पड़ेगा, जो गलत है। मैं हिंदुस्तानी हूं, कि नहीं, मैं क्यों सिद्ध करूं।अगर सरकार सरकार को किसी पर संदेह है तो अपने एजेंसी से जांच करें। साथ ही विधायक मुजाहिद आलम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बिहार में एनआरसी लागू होगा तो जनता के हित मे कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है। जरूरत पड़ी तो जदयू पार्टी से इस्तीफा तक दे देंगे।
वहीं जिले के ठाकुरगंज विधायक सह बिहार विधानसभा के सचेतक नौशाद आलम ने बताया कि CAB बिल पास होने से अपने आप पर इस बिल का बोझ समझ रहे थे। जिसके बाद सीएम नीतीश से मिले और सीएम अपने स्टैंड पर कायम है। बिहार में एनआरसी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होगी। साथ ही जदयू विधायक नौशाद आलम ने दावे के साथ कहा कि हर हालत में एनआरसी को लागू होने नहीं देंगे।


Conclusion:वहीं किशनगंज के एआईएमआईएम विधायक कमरुल हुदा ने जदयू के दोनों विधायक के प्रेस कांफ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जदयू के नेताओं का पुराना इतिहास रहा है कहते कुछ है और करते कुछ और है। बताया कि सीएम नीतीश पलटू राम है। सेकुलर के नाम पर बिहार की जनताओं से वोट लिया और भाजपा के गोद में जाकर बैठ गया। नीतीश ने सेकुलर के खिलाफ कुछ नहीं होने का वादा किया था। लेकिन इन्होंने तीन तलाक बिल, एनआरसी और सी ए ए में समर्थन कर दिया है। विधायक कमरुल हुदा ने बताया कि अगर सीएम दावा कर रहे हैं बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा तो सी ए बी में समर्थन क्यों कर दिया। उन्होंने बताया कि ए आई एम आई एम का विरोध सी ए ए पर विरोध जारी रहेगा। जब तक की केंद्र सरकार ये एक्ट वापस नहीं ले लेती।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.