किशनगंज: जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को दो और कोरोना पीड़ित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसे विदा किया गया. ये मरीज किशनगंज प्रखंड के महेशबथना के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.
इस दौरान डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, भाजपा विधान पार्षद सह निदेशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सीएस सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और कई कर्मचारी मौजूद रहे. सब ने ताली बजाकर मरीज को अस्पताल से विदा किया. जिले में कोविड-19 का एक्टिव मरीज अब 4 रह गए हैं. जबकि, 10 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं.
'कोरोना को रोकने के लिए जिले में हो रहा अच्छा काम'
इस मौके पर भाजपा विधान पार्षद सह निदेशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि किशनगंज जिले में कोरोना को लेकर तकनीकी रूप से काफी अच्छा काम हो रहा है. मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन दोनों के सहयोग से हम निश्चित रूप से कोरोना से जीतेंगे. कोरोना पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला यहां लगातार जारी है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना को लेकर सरकार ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं उसका पालन करें. घर पर ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
'अस्पताल में मिला घर जैसा माहौल'
जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक होकर घर जा रहे हैं. वहीं, स्वस्थ हुए कोरोना पीड़ित मरीजों ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. एमजीएम हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और कर्मचारियों उसकी काफी देखभाल की. इस दौरान उसे यहां घर जैसा माहौल मिला. इसके लिए उसने एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन को दिल से धन्यवाद दिया. इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक, सीएस, डॉक्टर्स और कई हॉस्पिटलकर्मी मौजूद रहे.