ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामलाः बिहार के किशनगंज से पुलिस अभिरक्षा में 3 नाबालिग आरोपी

किशनगंज से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (Stone pelting case on Vande Bharat train ) मामले में तीन आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. यह ट्रेन पूर्वोत्तर भारत का पहला और देश का सातवां वंदे भारत एक्सप्रेस है. इस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:15 PM IST

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामला

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले (stone pelting on Vande Bharat Express train) का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. पूर्वोत्तर भारत का पहला और देश के सातवें वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने तीन जनवरी को पथराव कर दिया था. यह घटना किशनगंज-एनजेपी रेलखंड के किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र स्थित निमला गांव में हुई थी.

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : एक्शन मोड पर रेलवे, वंदेभारत एक्सप्रेस के पत्थरबाजों की हुई पहचान

तीन जनवरी को हुआ था ट्रेन पर पथराव: पुलिस ने तीन नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद तीन जनवरी को इस ट्रेन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी. इस घटना को रेल प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया था. साथ ही इस घटना ने राजनीतिक गलियारे में राजनीतिक भूचाल ला दिया था. रेल प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की फिराक में थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई कार्रवाईः वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले में गुरुवार को किशनगंज एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे अधिकारियों की ओर से सूचना के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लड़कों को पत्थर बाजी करते हुए चिह्नित किया गया. इन चार आरोपियों में से तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. सभी को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है.

किशनगंज एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति
किशनगंज एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति

सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपीलः एसपी ने बताया कि एक नाबालिग की तलाश जारी है. वहीं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने जिले वासियों से सार्वजनिक या सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है. वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले किशोरों तक पहुंच पाना किशनगंज पुलिस की बड़ी उपलब्धि है.

"रेलवे अधिकारियों की ओर से सूचना के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लड़कों को पत्थर बाजी करते हुए चिह्नित किया गया. इन चार आरोपियों में से तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. सभी को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है" - डाॅ इनामुल हक मेंगनु, एसपी, किशनगंज

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामला

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले (stone pelting on Vande Bharat Express train) का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. पूर्वोत्तर भारत का पहला और देश के सातवें वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ लोगों ने तीन जनवरी को पथराव कर दिया था. यह घटना किशनगंज-एनजेपी रेलखंड के किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र स्थित निमला गांव में हुई थी.

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : एक्शन मोड पर रेलवे, वंदेभारत एक्सप्रेस के पत्थरबाजों की हुई पहचान

तीन जनवरी को हुआ था ट्रेन पर पथराव: पुलिस ने तीन नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद तीन जनवरी को इस ट्रेन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी. इस घटना को रेल प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया था. साथ ही इस घटना ने राजनीतिक गलियारे में राजनीतिक भूचाल ला दिया था. रेल प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की फिराक में थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई कार्रवाईः वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी मामले में गुरुवार को किशनगंज एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलवे अधिकारियों की ओर से सूचना के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लड़कों को पत्थर बाजी करते हुए चिह्नित किया गया. इन चार आरोपियों में से तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. सभी को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है.

किशनगंज एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति
किशनगंज एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति

सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपीलः एसपी ने बताया कि एक नाबालिग की तलाश जारी है. वहीं एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने जिले वासियों से सार्वजनिक या सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है. वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले किशोरों तक पहुंच पाना किशनगंज पुलिस की बड़ी उपलब्धि है.

"रेलवे अधिकारियों की ओर से सूचना के बाद पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लड़कों को पत्थर बाजी करते हुए चिह्नित किया गया. इन चार आरोपियों में से तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. सभी को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है" - डाॅ इनामुल हक मेंगनु, एसपी, किशनगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.