ETV Bharat / state

विकास, भाईचारा और मॉडल शिक्षा हमारी प्राथमिकता : महमूद अशरफ

इटीवी भारत ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ से खास बातचीत की. बता दें कि यहां के लोकसभा के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है

महमूद अशरफ से खास बातचीच
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 8:43 PM IST

किशनगंज: यहां के लोकसभा के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें से 5 निर्दलीय और 9 पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है. ऐसे में इटीवी भारत ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी महमूद अशरफ से खास बातचीत की.

महमूद अशरफ की खास इंटरव्यू

आइये बताते हैं महमूद अशरफ ने क्या कुछ कहा.

सवाल : अगर आप चुनाव जीत जाते हैं तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब : क्षेत्र का विकास करना, भाईचारे से सबको रखना, मॉडल शिक्षा को स्थापित करना है.

सवाल : आपने अपने लोकसभा के विकास के लिए क्या कोई मास्टर प्लान बनाया है? अगर बनाया है तो हमारी जनता को बताएं.
जवाब : मेरे मननीय मुख्यमंत्री और मैं जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका स्वंय का मास्टर प्लान बना हुआ है,और किशनगंज वासियो के लिए मैप त्यार है. मैं अपने पार्टी और अपने नेतागण के साथ मिलकर सबसे पहले यहा की शिक्षा व्यस्था को दुरुस्त करुंगा.

उन्होंने कहा कि सिमान्चल की सबसे बड़ी समस्या युवाओं का पलायन है. जिसके लिए इस क्षेत्र में उध्योग का बढावा किया जायेगा. आने वाले समय मे नई फैक्ट्री को लगवाया जायेगा.साथ ही नदियों पर पुल का निर्माण करवाया जायेगा.

सवालः सांसद कोष के दुरुपयोग और खुद के जितने के बाद इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे?
जवाबः मैं पूर्व के सांसदों के कार्यकाल पर कोई कमेंटनहीं करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने कार्यकाल मे इसके इस्तेमाल के लिए एक कमेटी का गठन करूंगा. जो निर्णय करेंगे की सांसद कोष को कैसे इस्तेमाल करें ताकी लोकसभा का विकाश हो.

किशनगंज: यहां के लोकसभा के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें से 5 निर्दलीय और 9 पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है. ऐसे में इटीवी भारत ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी महमूद अशरफ से खास बातचीत की.

महमूद अशरफ की खास इंटरव्यू

आइये बताते हैं महमूद अशरफ ने क्या कुछ कहा.

सवाल : अगर आप चुनाव जीत जाते हैं तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब : क्षेत्र का विकास करना, भाईचारे से सबको रखना, मॉडल शिक्षा को स्थापित करना है.

सवाल : आपने अपने लोकसभा के विकास के लिए क्या कोई मास्टर प्लान बनाया है? अगर बनाया है तो हमारी जनता को बताएं.
जवाब : मेरे मननीय मुख्यमंत्री और मैं जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका स्वंय का मास्टर प्लान बना हुआ है,और किशनगंज वासियो के लिए मैप त्यार है. मैं अपने पार्टी और अपने नेतागण के साथ मिलकर सबसे पहले यहा की शिक्षा व्यस्था को दुरुस्त करुंगा.

उन्होंने कहा कि सिमान्चल की सबसे बड़ी समस्या युवाओं का पलायन है. जिसके लिए इस क्षेत्र में उध्योग का बढावा किया जायेगा. आने वाले समय मे नई फैक्ट्री को लगवाया जायेगा.साथ ही नदियों पर पुल का निर्माण करवाया जायेगा.

सवालः सांसद कोष के दुरुपयोग और खुद के जितने के बाद इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे?
जवाबः मैं पूर्व के सांसदों के कार्यकाल पर कोई कमेंटनहीं करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने कार्यकाल मे इसके इस्तेमाल के लिए एक कमेटी का गठन करूंगा. जो निर्णय करेंगे की सांसद कोष को कैसे इस्तेमाल करें ताकी लोकसभा का विकाश हो.

Intro:किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कुल 14उम्मीदवारो ने नामांकन किये है,जिसमे से 5निर्दलीय और 9 पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है।ऐसे मे इटीवी भारत के संवाददाता ने किशनगंज लोकसभा छत्र के एनडीए के प्रत्याशि महमूद अशरफ से खाश बातचीत की।
महमूद अशरफ ने अपना चुनाव जितने के बाद क्षेत्र के विकाश,भाईचारा,अमन और शन्ति की बात कही।


Body:किशनगंज:-जब ह्म्ने एनडीए प्रत्याशि से सवाल पुछे तो उन्होने जवाब दिया की:-
* उनसे पहला सवाल पुछा गया की अगर आप चुनाव जीत जाते है तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
उन्होने अपने जवाब मे बोला की क्षेत्र का विकाश करना,भाई चारे से सबको रखना,मॉडल शिक्षा को स्थापित करना है।
:-आपने अपने लोकसके विकाश के लिए क्या कोई मास्टर प्लान बनाया है?अगर बनाया है तो हमारी जनता को बताएँ।
*इस सवाल का जवाब देते हुए महमूद अशरफ ने कहा कि मेरे मननीय मुख्यमंत्री और मैं जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूँ उनका स्वय का मास्टर प्लान बना हुआ है,और किशनगंज वासियो के लिए मैप त्यार है।और मेरे चुनाव जितने के बाद इसमे चार चान्द लगा दूंगा।मैं अपने पार्टी और अपने नेतागण के साथ मिलकर सबसे पहले यहा की शिक्षा व्यस्था को दुरुस्त करना है और एक मॉडल शिक्षा को स्थापित करना है।

उन्होने विकाश,लॉ एंड आर्डर,ईमानदारीभाईचारा को स्थापित करने को अपना चुनावी नाड़ा बताया।

उन्होने पुर्व के सांसदो के कार्यकाल मे लम्बित कर्यो को पुरा करने का अलग ही मंत्र बनाया है,उन्होने कहा की लम्बित कर्यो की समिक्षा की जायेगी,और उन्हे पुरा करने की आवश्कता है और उन्हे पुरा किया जायेगा।
उन्होने सिमान्चल की सबसे बड़ी समस्या यहा के युवाओ का पलायन है,जिसके लिए मैं इस क्षेत्र मे उध्योग का बढावा किया जायेगा,और आने वाले समय मे नई फैक्ट्री को लगवाया जायेगा।
नदियो पर पूल का निर्माण करवाया जायेगा।और सबसे बड़ी समस्या यहा की शिक्षा है जिसे सबसे पहले हल किया जायेगा।

सांसद कोष के दुरुपयोग और खुद के जितने के बाद इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे इस पर सांसद प्रत्याशि ने कहा की मैं पुर्व के सांसदो के कार्यकाल पर कोई कमेंट्स नही करूंगा।उन्होने आगे कहा की मैं अपने कार्यकाल मे इसके इस्तेमाल के लिए एक कमेटी का गठन करूंगा,जो निर्णय करेंगे की सांसद कोष को कैसे इस्तेमाल करे की लोकसभा का विकाश हो।कहा की सांसद कोष को एक सिस्टम तरीके से इस्तेमाल करेंगे।


Conclusion:
Last Updated : Apr 2, 2019, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.