ETV Bharat / state

किशनगंज: SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा, बिना मास्क वालों से वसूला जुर्माना - समय समय पर हाथ साबुन से धोते रहें 

किशनगंज जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर लॉकडाउन लगाया है, जिसका जायजा लेने एसपी सड़कों पर निकले. उन्होंने देखा कि खुलेआम लोग उल्लंघन कर रहे हैं. इस दौरान एसपी ने बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर निकले लोगों की जमकर क्लास ली.

etv bharat
SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 11:05 PM IST

किशनगंज: जिले में लगे लॉकडाउन का एसपी कुमार आशीष शुक्रवार शाम को जायजा लेने निकले थे. शहरवासियों को लॉकडाउन का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करता देख एसपी भौंचक्के रह गए. सिर्फ डे मार्केट और गांधी चौक पर तैनात पुलिस वाहनों को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वाहन सवारों की हेकड़ी के सामने उनकी एक नहीं चल रही थी.

बिना मास्क के घुम रहे लोगों को लगाया फटकार

गांधी चौक पर पहुंचे एसपी ने सड़क पर फर्राटा भर रहे कई लोगों को रोका और पूछताछ के दौरान लोगों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसपी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान एसपी ने बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर निकले लोगों की जमकर क्लास ली. एसपी के निर्देश पर मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट ने ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला.

etv bharat
SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा.

लगातार बढ़ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या

इस दौरान पुलिस ने बिना कागजात के कई वाहनों को जब्त कर टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी ने मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक सेवा, प्रेस आदि लिखे वाहनों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

समय-समय पर हाथ साबुन से धोते रहें

कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए शहर को लॉकडाउन किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. यदि आवश्यकता वश बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें और शारिरिक दूरी का पालन करें. समय समय पर हाथ साबुन से धोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. सजगता से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है.

किशनगंज: जिले में लगे लॉकडाउन का एसपी कुमार आशीष शुक्रवार शाम को जायजा लेने निकले थे. शहरवासियों को लॉकडाउन का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करता देख एसपी भौंचक्के रह गए. सिर्फ डे मार्केट और गांधी चौक पर तैनात पुलिस वाहनों को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वाहन सवारों की हेकड़ी के सामने उनकी एक नहीं चल रही थी.

बिना मास्क के घुम रहे लोगों को लगाया फटकार

गांधी चौक पर पहुंचे एसपी ने सड़क पर फर्राटा भर रहे कई लोगों को रोका और पूछताछ के दौरान लोगों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसपी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई. इस दौरान एसपी ने बिना मास्क लगाए बेवजह सड़क पर निकले लोगों की जमकर क्लास ली. एसपी के निर्देश पर मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट ने ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला.

etv bharat
SP ने लिया लॉकडाउन का जायजा.

लगातार बढ़ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या

इस दौरान पुलिस ने बिना कागजात के कई वाहनों को जब्त कर टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी ने मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक सेवा, प्रेस आदि लिखे वाहनों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

समय-समय पर हाथ साबुन से धोते रहें

कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए शहर को लॉकडाउन किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. यदि आवश्यकता वश बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें और शारिरिक दूरी का पालन करें. समय समय पर हाथ साबुन से धोते रहें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. सजगता से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.