ETV Bharat / state

कोढ़ा और किशनगंज में गरजे राहुल गांधी, PM मोदी और नीतीश पर साधा निशाना

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:58 AM IST

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में आज दो चुनावी रैलियां की. इससे पहले राहुल गांधी शिमला थे. चुनावी रैली को लेकर वे शिमला से अहले सुबह ही पटना के लिए निकल गए थे. बता दें कि राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के घर दोस्तों के साथ पहुंचे थे.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

शिमला/किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर कैंपेंनिंग शुरू हो चुकी है. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किशनगंज और कोढ़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां राहुल ने मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए.

किशनगंज रैली में राहुल गांंधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है. बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है.अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है.

शिमला में अपनी बहन के घर पर थे राहुल
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका के घर दोस्तों के साथ पहुचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ज्यादतर समय घर पर ही रहे. उन्होंने दोस्तों के साथ छराबड़ा के आसपास जंगलों में सैर भी की. प्रदेश के कुछ नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने भी आए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया था. हालांकि, बिहार चुनाव के कारण राहुल अहले सुबह ही शिमला से बिहार के लिए रवना हुए.

कोढ़ा और किशनगंज में जनसभा को किया संबोधित
बता दें कि पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी रैलियां की थी और चुनावी थकान मिटाने के लिए शिमला में अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के घर पहुचे थे. चार दिन आराम करने के बाद आज राहुल गांधी बिहार में फिर से प्रचार करेंगे.

राहुल गांधी की मंगलवार को कोढ़ा और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा है. बिहार में रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आज वो सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में जा रहे हैं. बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर आपदा, कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी.

शिमला/किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर कैंपेंनिंग शुरू हो चुकी है. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किशनगंज और कोढ़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां राहुल ने मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए.

किशनगंज रैली में राहुल गांंधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है. बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है.अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है.

शिमला में अपनी बहन के घर पर थे राहुल
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी 30 अक्टूबर को शिमला के छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका के घर दोस्तों के साथ पहुचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ज्यादतर समय घर पर ही रहे. उन्होंने दोस्तों के साथ छराबड़ा के आसपास जंगलों में सैर भी की. प्रदेश के कुछ नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने भी आए थे, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया था. हालांकि, बिहार चुनाव के कारण राहुल अहले सुबह ही शिमला से बिहार के लिए रवना हुए.

कोढ़ा और किशनगंज में जनसभा को किया संबोधित
बता दें कि पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी रैलियां की थी और चुनावी थकान मिटाने के लिए शिमला में अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के घर पहुचे थे. चार दिन आराम करने के बाद आज राहुल गांधी बिहार में फिर से प्रचार करेंगे.

राहुल गांधी की मंगलवार को कोढ़ा और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा है. बिहार में रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आज वो सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में जा रहे हैं. बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर आपदा, कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.