ETV Bharat / state

किशनगंज में मेडिकल लिखा वाहन से तस्करी, 979 लीटर शराब के साथ छह गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी (Liquor smuggling in Bihar) के बाद भी धंधेबाज शराब तस्करी करने से नहीं मान रहे. धंधेबाज तस्करी के लिए नया नया पैतरा अपना रहे हैं. पुलिस ने किशनगंज में मेडिकल लिखे कंटेनर से शराब जब्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:45 PM IST

किशनगंज में मेडिकल लिखा वाहन से तस्करी
किशनगंज में मेडिकल लिखा वाहन से तस्करी

किशनगंजः बिहार के किशनगंज (Liquor smuggling in Kishanganj) में पुलिस ने मेडिकल लिखे कंटेनर से शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात ब्लॉक चौक से मेडिकल वाहन में ले जायी जा रही 979 लीटर शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों मे प्रकाश चौहान कटिहार, संजीव कुमार, सुंदर कुमार, विकास प्रसाद यादव, पूर्णिया, जीतू कुमार व उत्तम कुमार कटिहार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः पटना में छापेमारी दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, SI समेत कई पुलिसकर्मी घायल

विशेष अभियान के तहत कार्रवाईः उत्पाद विभाग ने मेडिकल लिखा छोटा कंटेनर वाहन के साथ एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया है. स्कॉर्पियो में शातिर शराब तस्कर पूर्णिया के विकास कुमार यादव और उनके तस्कर साथी सवार थे. शातिर तस्कर विकास यादव शराब को बंगाल के रास्ते किशनगंज होते हुए पूर्णिया ले जा रहा था. तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए शराब को दालकोला से पूर्णिया के रास्ते को छोड़ किशनगंज-अररिया रूट से ले जाने के फिराक में था. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस को चकमा देने का प्रयासः शनिवार की रात बहादुरगंज मोड़ से ब्लॉक चौक के बीच जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान मेडिकल लिखा एक छोटा कंटेनर गुजर रहा था. उसके पीछे एक स्कॉर्पियो आ रही थी. आशंका होने पर जांच में कार्टून में रखी गई 979 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस व उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए तस्कर मेडिकल वाहन से शराब ले जा रहे थे.

कई बार कर चुका है तस्करीः पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर विकास प्रसाद यादव पूर्णिया के डगरूआ के रहने वाला है. सीमांचल में शराब की तस्करी का काम करता आ रहा है. कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है. किशनगंज के रास्ते पूर्णिया और कटिहार में शराब की तस्करी करता था. आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पूर्व भी एंबुलेंस, किराना सामानों के कंटेनर, सहित इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले वाहनों से शराब की तस्करी कर चुका है.

किशनगंजः बिहार के किशनगंज (Liquor smuggling in Kishanganj) में पुलिस ने मेडिकल लिखे कंटेनर से शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात ब्लॉक चौक से मेडिकल वाहन में ले जायी जा रही 979 लीटर शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों मे प्रकाश चौहान कटिहार, संजीव कुमार, सुंदर कुमार, विकास प्रसाद यादव, पूर्णिया, जीतू कुमार व उत्तम कुमार कटिहार का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः पटना में छापेमारी दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, SI समेत कई पुलिसकर्मी घायल

विशेष अभियान के तहत कार्रवाईः उत्पाद विभाग ने मेडिकल लिखा छोटा कंटेनर वाहन के साथ एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया है. स्कॉर्पियो में शातिर शराब तस्कर पूर्णिया के विकास कुमार यादव और उनके तस्कर साथी सवार थे. शातिर तस्कर विकास यादव शराब को बंगाल के रास्ते किशनगंज होते हुए पूर्णिया ले जा रहा था. तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए शराब को दालकोला से पूर्णिया के रास्ते को छोड़ किशनगंज-अररिया रूट से ले जाने के फिराक में था. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस को चकमा देने का प्रयासः शनिवार की रात बहादुरगंज मोड़ से ब्लॉक चौक के बीच जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान मेडिकल लिखा एक छोटा कंटेनर गुजर रहा था. उसके पीछे एक स्कॉर्पियो आ रही थी. आशंका होने पर जांच में कार्टून में रखी गई 979 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस व उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए तस्कर मेडिकल वाहन से शराब ले जा रहे थे.

कई बार कर चुका है तस्करीः पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर विकास प्रसाद यादव पूर्णिया के डगरूआ के रहने वाला है. सीमांचल में शराब की तस्करी का काम करता आ रहा है. कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है. किशनगंज के रास्ते पूर्णिया और कटिहार में शराब की तस्करी करता था. आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पूर्व भी एंबुलेंस, किराना सामानों के कंटेनर, सहित इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाले वाहनों से शराब की तस्करी कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.