किशनगंज: लॉकडाउन में अनाज की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार आ रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. किशनगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनाज से लदे 8 वाहनों को जब्त किया है.
दरअसल, किशनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने सिंघिया चौक के पास अनाज ले जा रहे 8 वाहनों को रोका. इन वाहनों में कई पिकअप वाहन, 1 टाटा 407 और कई छोटी गाड़िया शामिल हैं. जिनपर भारी संख्या में चावल, गेहूं और धान के बोरे लदे हुए मिले हैं. पूछताछ के लिए फिलहाल वाहन चालकों को हिरासत में लिया गया है.
अधिकारियों ने की वाहन की जांच
जानकारी के मुताबिक शनिवार अहले सुबह किशनगंज पुलिस को सुचना मिली थी कि कुछ वाहनों में सरकारी अनाज लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस ने सभी वाहनों को पकड़कर थाना ले आई और मामले में किशनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस की ओर से मामले की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचकर जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी बृज किशोर सदा, किशनगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरज आजाद ने थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के साथ अनाज से भारे वाहनों की जांच की.
बड़े पैमाने पर हो रही कालाबाजारी
जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी बृज किशोर सदा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 8 वाहनों में अनाज की कालाबाजारी हो रही है. इस दौरान हमने वाहन को जब्त किया. उन्होंने बताया कि जब्त वाहनों में लोड अनाज की बोरो की जांच की जा रही है कि यह सरकारी अनाज हैं कि नहीं? पदाधिकारी ने बताया कि व्यापरियों के मुताबिक ये पूरा अनाज उनका है. बता दें कि जब्त किए गए वाहनों में पिकअप बीआर 37/ ए 9066, बीआर 37/ ए 4143, महिंद्रा डीएल डब्लूबी 65 ए/6607, मैक्सीमा बीआर 37 जीए/ 1649, बीआर 37 जीए/ 3357 सहित बिना नंबर की एक बजाज मैक्सीमा, एक टाटा 407 और महिंद्रा डीआई शामिल है.