किशनगंज: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार को किशनगंज पुलिस ने लूट की घटना मे शामिल तीन अपराधियों को 24 घन्टे के गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्दर लूट के पैसे, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
दरअसल, गिरफ्तार अपराधियों ने गत सोमवार को सुबह 4 बजे के करीब बिसनपुर बाजार के पास 3 मछली व्यापारियों से पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने मछली व्यपारी से लगभग 40 हजार रुपये की लूट लिए. इसके बाद घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कोचाधामन थाना का गस्ती दल मौजूद था. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश भी की.
![kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-01-aropiarrested-7205155_01092020171309_0109f_02143_131.jpg)
पकड़े गए लुटेरे
इस बीच घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को मिली. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद उक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद नियाज आलम और मजरूल को पकड़ा है.
![kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-01-aropiarrested-7205155_01092020171309_0109f_02143_1020.jpg)
लूट के पैसे हुए बरामद
पुलिस ने अपराधी नियाज आलम के पास से एक अवैध देसी कट्टा और लूट का 11800 रुपये बरामद किए हैं. बता दें कि अपराधी मोहम्मद नियाज आलम की निशानदेही पर भागने वाले अपराधी में से एक अपराधी रमिज रेजा उर्फ गब्बर को किशनगंज में महानंदा पुल के पास से गिरफ्तार किया है.
जांच में जुटी पुलिस
किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट मे शामिल 4 आरोपियों मे से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस चौथे अपराधी के लिए अभी भी लगातर छापेमारी कर रही है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि ये सिर्फ 4 नहीं, बल्कि इनका एक पूरा नेटवर्क फैला हुआ है.