ETV Bharat / state

शायर तबरेज हाशमी ने CAA और NRC का किया विरोध, कहा- कानून वापस ले सरकार

शायर तबरेज हाशमी ने कहा कि इस देश में सभी हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई एक साथ बसते हैं. ऐसे में यह कानून देश को तोड़ने वाला कानून है.

poet tabrez hashmi targeted modi government on CAB and NRC
शायर तबरेज हाशमी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 10:55 AM IST

किशनगंज: जाने माने शायर तबरेज हाशमी ने एनआरसी और सीएबी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों बिल बिल्कुल संविधान और प्रजातंत्र के खिलाफ के खिलाफ है. ऐसे में सरकार को इसको वापस लेना चाहिए.

'देश को तोड़ने वाला कानून'
शायर तबरेज हाशमी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. इस देश में सभी हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई एक साथ बसते हैं. यह कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. वहीं, उन्होंने अपने अंदाज में शायरी के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज भी कसा.

शायर तबरेज हाशमी ने CAB और NRC का किया विरोध

बिहार के हैं जाने माने शायर
बता दें कि तबरेज हाशमी बिहार के जाने माने शायर हैं. वे किशनगंज के रहने वाले हैं. इन दिनों वे सीएबी और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

किशनगंज: जाने माने शायर तबरेज हाशमी ने एनआरसी और सीएबी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों बिल बिल्कुल संविधान और प्रजातंत्र के खिलाफ के खिलाफ है. ऐसे में सरकार को इसको वापस लेना चाहिए.

'देश को तोड़ने वाला कानून'
शायर तबरेज हाशमी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. इस देश में सभी हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई एक साथ बसते हैं. यह कानून देश को तोड़ने वाला कानून है. वहीं, उन्होंने अपने अंदाज में शायरी के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज भी कसा.

शायर तबरेज हाशमी ने CAB और NRC का किया विरोध

बिहार के हैं जाने माने शायर
बता दें कि तबरेज हाशमी बिहार के जाने माने शायर हैं. वे किशनगंज के रहने वाले हैं. इन दिनों वे सीएबी और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Intro: बिहार के सीमांचल के जानेमाने शायर तबरेज हाशमी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा अमित शाह पढ़ा लिखा आदमी ज्यादा है नहीं, मैं बताता हूं अमित शाह इस चीज को नहीं समझता। हमेशा नॉर्थईस्ट से नफरत की राजनीति की है कहां महाराष्ट्र के लोग और गुजरात के लोग हमेशा नॉर्थ-ईस्ट से नफरत करते आये है। शायर तबरेज ने कहा मैं पूरी दावे के साथ कहना चाहता हूं सीमांचल सैलाबी इलाका है। सैलाब जब आता है तो यहां के लोगों का कागज बगड़ा सब कुछ पानी में बह जाता है। बहुत सारे गरीब है। जो सदियों से यहां पर रहते हैं। गरीब के पास कागज नहीं है। यहां आगजनी होता है फुस का मकान है। उसका कागजात बगैरा जल जाता है। वह कहां से लाएगा कागज बगैरा जो दिखा पाएगा।

बाइटः तबरेज हाशमी, शायर


Body:शायर तबरेज ने कहा एनआरसी के जत में मुसलमानों को टारगेट मे लाने के लिए एनआरसी बिल का भी पास किया जा रहा है। ये सीएबी तो उसके अंडर में लाएगा और मुसलमानों को यहां से भगाया जाएगा ये खौफ हे लोगों में। इसलिए अमित शाह को ये बिल वापस लेना चाहिए और अपने देश जो सोने की चिड़िया कही गई है। अपने देश को जिस तरह से लोगों ने मिसाल पेश किया है ।यह देश सोने का चिड़िया है इस देश में हिंदू-मुसलमान बसते हैं। शायर तबरेज ने बताया की CAB बिल बिल्कुल संविधान के खिलाफ और प्रजातंत्र के खिलाफ है। ये बिल संविधान के खिलाफ इसलिए है। ये लोकतंत्र देश है। इस देश में सब हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब रहते हैं यह कानून जो बना है ये मुसलमानों के विरोध बना है। मुसलमानों को माइनस करके चला गया है इसलिए इसका विरोध करता हूं मैं।


Conclusion:शायर तबरेज ने अपने अंदाज में CAB व NRC का विरोध जताते हुए कहा,,,
ये जमी मोहब्बत के लोग भोली भाले हैं। एक तरफ मसाजिद है तो एक तरफ शिवालय है। ये वतन तुम्हारा है,ये वतन हमारा है। इसके आबरू हम तुम मिलकर ही संभाले हैं। इसकी आबरू हम तुम मिलकर ही संभाले हैं।

शायर तबरेज ने अपने शायरी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि,
हम सबको सवरना भी,बिखरना भी एही है। ताबूत से कब्र पर उतरना भी एही है। उड़ जाओगे तेज हवाओं में तेरी राख। हम जीते हैं इस देश में, मरना भी एही है।।

बता दे तबरेज हाशमी देश और बिहार के जाने माने शायरों में गिने जाते हैं। और किशनगंज जिले के रहने वाले हैं। इन दिनों सीएबी और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं ।इसी दौरान ईटीवी से खास बातचीत में कहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.