ETV Bharat / state

किशनगंज: शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने NRC के खिलाफ हो रहे विरोध का किया समर्थन - सरकार

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह एक ऐसा कानून सरकार लेकर आई है, जो पूरी तरह से संविधान के मूल प्रस्तावना के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ होने की वजह से देश के हर बौद्धिक व्यक्ति इस कानून के विरोध में हैं. यह महज मुसलमानों के खिलाफ कोई कानून नहीं है. यह देश के गरीबों के खिलाफ कानून है.

kishanganj
शायर इमरान प्रतापगढ़ी
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:41 AM IST

किशनगंज: देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शनिवार को किशनगंज जिला आए थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में कहा कि एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी कानून का विरोध करने मैं भी आया हूं.

देश के गरीबों के खिलाफ कानून
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह एक ऐसा कानून सरकार लेकर आई है, जो पूरी तरह से संविधान के मूल प्रस्तावना के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ होने की वजह से देश के हर बौद्धिक व्यक्ति इस कानून के विरोध में हैं. यह महज मुसलमानों के खिलाफ कोई कानून नहीं है. यह देश के गरीबों के खिलाफ कानून है. सरकार इस कानून से हिंदू-मुसलमान करना चाहती है. शायर इमरान ने कहा जिन्होंने सरकार को वोट देकर के उनकी सरकार चुनी है. सरकार उनसे चाहते हैं कि वह अपनी नागरिकता साबित करें.

'यूपी के जमीन पर कांग्रेस ही खड़ी है'
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि यूपी में बहुत जुल्म हो रहा है. मुझे खुशी है कि प्रियंका बिजनौर होकर आई. उन्होंने बताया कि आज लखनऊ में यूपी पुलिस ने प्रियंका को गोलीबारी में घायल पीड़ित के घर जाने नहीं दिया. उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि यूपी के जमीन पर कांग्रेस ही खड़ी है, कोई विपक्ष खड़ा नहीं है. इसको शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि यह देश सबका है, इस देश मे सबको रहने दिजिए, देश सबके साथ चलेगा, ना तेरा है, ना मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है. नहीं समझी गई ये बात, तो नुकसान सबका है, जो इसमें मिल गई नदियां, वह दिखलाई नहीं देती, महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है.

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने की ईटीवी से खास बातचीत

देश के मूल निवासी के खिलाफ यह कानून
प्रतापगढ़ी ने कहा कि आपके पुरखों ने भी कुर्बानी दिया हैं, मेरे पुरखों ने भी कुर्बानी दिया है. लेकिन जो हमसे सबूत मांग रहे हैं. उनके पुरखों ने कुर्बानी नहीं दिया है. वह उस वक्त अंग्रेजों के साथ खड़े थे. आज वह हमसे सबूत मांग रहे हैं. इस देश के जो मूल निवासी है उनके खिलाफ यह कानून है. इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

शायर प्रतापगढ़ी ने अमित शाह से कहा
शायर प्रतापगढ़ी ने कहा कि अमित शाह से बस इतना कहना चाहते हैं, जो यह माने बैठा हैं, वह भारत भाग्य विधाता है. जिसको लगता है, उसकी मुट्ठी में भारत माता है, जिसको मेरा होना फूटी आंखों नहीं सुहाता है, उससे कहो भारत से मेरा मां बेटा का नाता है. मां बेटे के इस रिश्ते की दुहाई या सर्टिफिकेट हम किसी सरकार को नहीं देंगे वह चाहे कितना भी जोर लगा ले.

किशनगंज: देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शनिवार को किशनगंज जिला आए थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में कहा कि एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी कानून का विरोध करने मैं भी आया हूं.

देश के गरीबों के खिलाफ कानून
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह एक ऐसा कानून सरकार लेकर आई है, जो पूरी तरह से संविधान के मूल प्रस्तावना के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ होने की वजह से देश के हर बौद्धिक व्यक्ति इस कानून के विरोध में हैं. यह महज मुसलमानों के खिलाफ कोई कानून नहीं है. यह देश के गरीबों के खिलाफ कानून है. सरकार इस कानून से हिंदू-मुसलमान करना चाहती है. शायर इमरान ने कहा जिन्होंने सरकार को वोट देकर के उनकी सरकार चुनी है. सरकार उनसे चाहते हैं कि वह अपनी नागरिकता साबित करें.

'यूपी के जमीन पर कांग्रेस ही खड़ी है'
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि यूपी में बहुत जुल्म हो रहा है. मुझे खुशी है कि प्रियंका बिजनौर होकर आई. उन्होंने बताया कि आज लखनऊ में यूपी पुलिस ने प्रियंका को गोलीबारी में घायल पीड़ित के घर जाने नहीं दिया. उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि यूपी के जमीन पर कांग्रेस ही खड़ी है, कोई विपक्ष खड़ा नहीं है. इसको शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि यह देश सबका है, इस देश मे सबको रहने दिजिए, देश सबके साथ चलेगा, ना तेरा है, ना मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है. नहीं समझी गई ये बात, तो नुकसान सबका है, जो इसमें मिल गई नदियां, वह दिखलाई नहीं देती, महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है.

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने की ईटीवी से खास बातचीत

देश के मूल निवासी के खिलाफ यह कानून
प्रतापगढ़ी ने कहा कि आपके पुरखों ने भी कुर्बानी दिया हैं, मेरे पुरखों ने भी कुर्बानी दिया है. लेकिन जो हमसे सबूत मांग रहे हैं. उनके पुरखों ने कुर्बानी नहीं दिया है. वह उस वक्त अंग्रेजों के साथ खड़े थे. आज वह हमसे सबूत मांग रहे हैं. इस देश के जो मूल निवासी है उनके खिलाफ यह कानून है. इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.

शायर प्रतापगढ़ी ने अमित शाह से कहा
शायर प्रतापगढ़ी ने कहा कि अमित शाह से बस इतना कहना चाहते हैं, जो यह माने बैठा हैं, वह भारत भाग्य विधाता है. जिसको लगता है, उसकी मुट्ठी में भारत माता है, जिसको मेरा होना फूटी आंखों नहीं सुहाता है, उससे कहो भारत से मेरा मां बेटा का नाता है. मां बेटे के इस रिश्ते की दुहाई या सर्टिफिकेट हम किसी सरकार को नहीं देंगे वह चाहे कितना भी जोर लगा ले.

Intro:समरीःयह देश सबका है, इस देश मे सबको रहने दिजिए, देश सबके साथ चलेगा, ना तेरा है, ना मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है, नहीं समझी गई ये बात, तो नुकसान सबका है, जो इसमें मिल गई नदिया,वह दिखलाई नहीं देती, महासागर बनाने में एहसान सबका है। यह एहसान को शिकार करिए।


देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी से ईटीवी भारत की खास बातचीत में कहा कि एनआरसी व सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है और आज में किशनगंज आया हूं इसी के विरोध में। यह एक ऐसा कानून ये सरकार लेकर आई है जो पूरी तरह से संविधान के मूल प्रस्तावना है उसके खिलाफ है। उसके खिलाफ होने की वजह से देश के हर बौद्धिक व्यक्ति इसका खिलाफ है। जो संविधान के समक्ष रखते हैं वह उसके खिलाफ है। यह महज मुसलमानों के खिलाफ कोई कानून नहीं है। इसे सरकार हिंदू-मुसलमान करना चाहती है। दरसल ये आम इंसान व गरीबों के खिलाफ ये कानून पूरे देश को लाइन में लगा कर यह कह रहे हैं, आप जो है नागरिकता साबित करिए। शायर इमरान ने कहा जिन्होंने सरकार को वोट देकर के उनकी सरकार चुनी है।सरकार उनसे चाहते हैं कि वह अपनी नागरिकता साबित करें।


Body:शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि यूपी में बहुत जुल्म हो रही है। मुझे खुशी है कि प्रियंका जी बिजनौर होकर आई हम साथ में थे मेरठ होकर जाने पुलिस ने नहीं दिया। आज लखनऊ में युपी पुलिस ने प्रियंका जी जाने नहीं दिया पीड़ित के घर उन्हें रोका गया। पुलिस इतना डर रही है कि जो पीड़ित है उन तक जाने नहीं दे रही है। यूपी पुलिस गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के घर जाने नहीं देती। यूपी के जमीन पर कांग्रेस ही खड़ी है कोई विपक्ष खरा नहीं है। शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा. यह देश सबका है, इस देश मे सबको रहने दिजिए, देश सबके साथ चलेगा, ना तेरा है, ना मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है, नहीं समझी गई ये बात, तो नुकसान सबका है, जो इसमें मिल गई नदिया,वह दिखलाई नहीं देती, महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है। यह एहसान को शिकार करिए।


Conclusion:आपके पुरखों ने भी कुर्बानी दिए हैं, मेरे पुरखों ने भी कुर्बानी दिए हैं, लेकिन जो हमसे सबूत मांग रहे हैं। दरअसल उनके पुरखों ने बिल्कुल कुर्बानी नहीं दिया है। वह उस वक्त अंग्रेजों के साथ खड़े थे। आज वह हमसे कह रहे हैं आप सबूत दीजिए। ये इस देश के जो मूल निवासी है उनके खिलाफ यह कानून है। इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं। शायर प्रतापगढ़ी ने कहा हम अमित शाह से बस इतना कहना चाहते हैं, जो यह माने बैठा है, वह भारत भाग्य विधाता है, जिसको लगता है, उसकी मुट्ठी में भारत माता है, जिसको मेरा होना फूटी आंखों नहीं सुहाता है, उससे कहो भारत से मेरा मां बेटा का नाता है, मां बेटे का इस रिश्ते की दुहाई या इसका सर्टिफिकेट हम किसी सरकार को नहीं देंगे वह चाहे कितना भी जोर लगा ले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.