किशनगंजः जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत मुख्य रेलखंड पर बना चनामना अंडरपास लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. अंडरपास में बारिश का पानी जम जाने से इलाके के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल निकास नहीं होने के कारण मामूली बारिश में भी जलजमाव हो जाता है.
20 हजार की आबादी प्रभावित
अंडरपास में जलभराव के बाद 20 हजार की आबादी वाले चनामना गांव के लोग बाहर नहीं निकल पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास में लगभग 7 फीट तक पानी भर जाता है. ऐसे में बच्चों के स्कूल जाने से लेकर गांव के लोगों के लिए हाट-बाजार तक जाना दूभर हो जाता है.
नहीं आती एंबुलेंस
ग्रामीणों ने बताया कि स्थिति तब और ज्याद विकराल हो जाती है, जब किसी बिमार को अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ जाए. अंडरपास में जलभराव के कारण कोई एंबुलेंस वाला गांव नहीं आना चाहता. इस चक्कर में कई बार अनहोनी भी हो चुकी है.
'सुध लेने वाला कोई नहीं'
लोगों का कहना है कि 2 साल पहले बने चनामना अंडरपास (ब्रिज नंबर 52) के निर्मण में नियमों को ताक पर रख कर काम किया गया. ग्रामीण उन्हें संभावित परेशानी से अगाह करते रहे लेकिन ठेकेदार मनमानी करता रहा. इसका नतीजा यह है कि बरसात के समय अंडरपास में 7 फीट तक पानी जम जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.