ETV Bharat / state

किशनगंज: भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार से लोग खुश, CM नीतीश की कर रहे सराहना - ठाकुरगंज में भातडाला पोखर

स्थानीय लोग भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार और पार्क के निर्माण से काफी खुश हैं. वे मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

renovation of bhat dala pond in kishanganj
भातडाला पोखर का जीणोद्धार
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:05 PM IST

किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज में जल-जीवन-हरियाली के तहत भातडाला पोखर का जीर्णोद्धार किया गया है. जिसके बाद पोखर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. पोखर के उद्घाटन से लोगों में खुशी का माहौल है.

renovation of bhat dala pond in kishanganj
ठाकुरगंज का भातडाला पोखर

पार्क में काफी सुविधाएं मौजूद
6 करोड़ रुपये की लागत से पोखर का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है. जहां पोखर के पास एक पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसमें बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. पार्क में हर्बल पौधे लगाए गए हैं. साथ ही, पार्क को चारो तरफ से खूबसूरत लाइटिंग की गई है.

भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार से लोगों में खुशी का माहौल

लोग हैं खुश
स्थानीय लोग पोखर के जीर्णोद्धार और पार्क के निर्माण से काफी खुश हैं. वे मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्क और पोखर के
जीर्णोद्धार से पर्यावरण को बहुत फायदा होगा. साथ ही उन्हें एक स्वच्छ वातावरण मिलेगा, जहां वे एक साथ इकट्ठे हो सकेंगे.

किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज में जल-जीवन-हरियाली के तहत भातडाला पोखर का जीर्णोद्धार किया गया है. जिसके बाद पोखर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. पोखर के उद्घाटन से लोगों में खुशी का माहौल है.

renovation of bhat dala pond in kishanganj
ठाकुरगंज का भातडाला पोखर

पार्क में काफी सुविधाएं मौजूद
6 करोड़ रुपये की लागत से पोखर का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है. जहां पोखर के पास एक पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसमें बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. पार्क में हर्बल पौधे लगाए गए हैं. साथ ही, पार्क को चारो तरफ से खूबसूरत लाइटिंग की गई है.

भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार से लोगों में खुशी का माहौल

लोग हैं खुश
स्थानीय लोग पोखर के जीर्णोद्धार और पार्क के निर्माण से काफी खुश हैं. वे मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्क और पोखर के
जीर्णोद्धार से पर्यावरण को बहुत फायदा होगा. साथ ही उन्हें एक स्वच्छ वातावरण मिलेगा, जहां वे एक साथ इकट्ठे हो सकेंगे.

Intro:किशनगंज:-भातडाला पोखर के जीणोद्धार से लोगो मे खुशी का माहौल।लोगो ने मुख्यमंत्री के जन जीवन हरयाली कार्य को सराहा।


Body:एंकर:-किशनगंज के ठाकुरगंज में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भातडाला पोखर हुए जीणोद्धार का आज मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया।भातडाला पोखर के जीणोद्धार कार्य मे लगभग 6 करोड़ रुपये का खर्च आया है जिसमे पोखर के पास एक सुंदर पार्क का भी निर्माण कराया गया है जिसमे सभी तरह के सुविधा मौजूद हैं, इस पार्क में खुला जिम,बच्चो के खेलने की बेवस्था, हर्बल पौधे आदि मौजूद है।पार्क को चारों तरफ से खूबसूरत लाइट से सजाया गया है।

वीओ-स्थानीय लोगों में इस पार्क और पोखर के जीणोद्धार से काफी खुशी का माहौल है,लोगो का कहना है कि इस क्षेत्र में ऐसे पार्क की बहुत आवश्यकता थी क्योंकि इस क्षेत्र में ऐसा एक भी जगह नहीं था जहां पर लोग एक साथ इकट्ठे हो सके।
साथ ही लोगो ने कहा कि इस पार्क और पोखर के जीणोद्धार से पर्यावरण को बहुत फायदा होगा और लोगो को स्वछ वातावरण भी मिलेगा।


Conclusion:लोगो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा कदम उठाया है पर्यावरण को बचाने के लिए और हमे भी इसमे बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को भी स्वछ और सुंदर वातावरण दे सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.