ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई - सोशल मीडिया पर अफवाह

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस बार ताजिया जुलूसों की विडियोग्राफी के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की पैनी नजर चप्पे-चप्पे पर है.

ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 8:15 AM IST

किशनगंज: जिला मुख्यालय स्थित रचना भवन में मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिले के डीएम हिमांशु शर्मा ने किया. बैठक में ताजिया जुलूस निकालने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए. इस दौरान बैठक में शामिल सभी लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ के साथ मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया.

एसपी कुमार आशीष
एसपी कुमार आशीष

जुलूस के लिए लाइसेंस होगा अनिवार्य
इस दौरान जिले के डीएम ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए मोहर्रम कमेटियों को लाइंसेंस लेना अनिवार्य है और लाइसेंस में दिये गए सभी नियमों का पालन करना भी जरुरी होगा. ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह या धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किशनगंज गंगा यमुना तहजीब की मिसाल है, इसे बरकरार रखना जिला प्रशासन और आम नागरिक का दायित्व है.

डीएम हिमांशु शर्मा
डीएम हिमांशु शर्मा

ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
वहीं, जिले के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस बार ताजिया जुलूसों की विडियोग्राफी के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की पैनी नजर चप्पे-चप्पे पर है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की खास नजर है. लोगों से जुलूस के दौरान शराबी, असमाजिक तत्वों को देखे जाने पर पुलिस को फौरन जानकारी देने की अपील की. हुड़दंगियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी.

ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

विगत दिन पहले हुआ था हुड़दंग
बता दें कि, विगत दिन पहले निकले ताजिया जुलूस के दौरान एक धार्मिक स्थल पर बोतल फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी. हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवा दिया था. इस घटना को लेकर सदर थाना में दो एफआईआर भी दर्ज हुआ था.

किशनगंज: जिला मुख्यालय स्थित रचना भवन में मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिले के डीएम हिमांशु शर्मा ने किया. बैठक में ताजिया जुलूस निकालने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए. इस दौरान बैठक में शामिल सभी लोगों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ के साथ मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया.

एसपी कुमार आशीष
एसपी कुमार आशीष

जुलूस के लिए लाइसेंस होगा अनिवार्य
इस दौरान जिले के डीएम ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए मोहर्रम कमेटियों को लाइंसेंस लेना अनिवार्य है और लाइसेंस में दिये गए सभी नियमों का पालन करना भी जरुरी होगा. ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह या धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किशनगंज गंगा यमुना तहजीब की मिसाल है, इसे बरकरार रखना जिला प्रशासन और आम नागरिक का दायित्व है.

डीएम हिमांशु शर्मा
डीएम हिमांशु शर्मा

ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
वहीं, जिले के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस बार ताजिया जुलूसों की विडियोग्राफी के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की पैनी नजर चप्पे-चप्पे पर है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की खास नजर है. लोगों से जुलूस के दौरान शराबी, असमाजिक तत्वों को देखे जाने पर पुलिस को फौरन जानकारी देने की अपील की. हुड़दंगियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी.

ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न

विगत दिन पहले हुआ था हुड़दंग
बता दें कि, विगत दिन पहले निकले ताजिया जुलूस के दौरान एक धार्मिक स्थल पर बोतल फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी. हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवा दिया था. इस घटना को लेकर सदर थाना में दो एफआईआर भी दर्ज हुआ था.

Intro:मोहर्रम के मौके पर 10 सितंबर को निकलने वाले ताजिया जुलूस में इस बार किशनगंज पुलिस का तीसरी आँखों के साथ साथ आसमानी आँख यानी ड्रोन कैमरा से रहेगी पैनी नजर।वहीं निकलने वाले सभी जुलूसों का करायी जायेगी वीडियोग्राफी। सड़कों पर हुरदंगी करने वाले सीधे जायेंगे हवालात।साथ ही धर्म से जुड़ी झंडा को त्योहार खतम होते ही निजी वाहन और बाइकों से दो से तीन दिन के अंदर झंडा उतरना होगा नहीं तो जुर्माना के साथ साथ होगी कारवाई।मोहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय स्थित माधवनगर व मोतीबाग कर्बला में अस्थाई पुलिस ब्रैकेट बनाया जाएगा। किशनगंज पुलिस सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर भी रहेगा पहली नजर अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई।

बाइटः हिमांशु शर्मा, डीएम, किशनगंज
बाइटः कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज


Body:जिला मुख्यालय स्थित रचना भवन में मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने उपस्थित होकर भाईचारा एवं आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया। बैठक में किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी कुमार आशीष, सांसद डॉ जावेद आजाद, कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम नगर परिषद अध्यक्ष हीरा पासवान सहित जिले के तमाम अधिकारी जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद थे।डीएम ने बताया कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए मोहर्रम कमेटियों को लाइंसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही लाइंसेंस मे दिये गए सभी नियमों का पालन करना होगा।धार्मिक त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया मे अफवाह या धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी कारवाई करेंगी।प्रशासन त्योहार को शांति व सदवाह मे कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी।किशनगंज गंगा यमुना तहजीब का मिशाल है इसे बरकरार रखना जिला प्रशासन व आम नागरिक का दायित्व है।


Conclusion:एसपी कुमार आशीष ने बताया इस बार ताजिया जुलूसों की विडियोग्राफी के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखा जायेगा।धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा कड़ी कारवाई की जायेगी।पुलिस की पैनी नजर चप्पे चप्पे पर है।सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वहीं सोशल मीडिया, व्हाट्सएप व फेसबुक पर भी पुलिस की पैनी नजर है।जुलूस के दौरान शराबी ,असमाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी।पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जायेगा।बीते गुरुवार को शहर के एक मोहल्ले में ताजिया जुलूस के दौरान शाम मे एक धार्मिक स्थल पर बोतल फेकने और पथराव को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया था और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुआ था जिससे तीन लोग घायल हो गया था।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके डीएम व एसपी सहित बड़े तादाद में पुलिस बल पहुंच कर मामला को शांत किया। डीएम व एसपी के सुझबूझ व तत्वपरता से बड़ा घटना होने से बच गया।हालांकि इस मामले को लेकर सदर थाना में दो एफआईआर भी दर्ज हुआ है। मोहर्रम से पहले इस घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पुरी तरह चौकस हो गई और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई हैं।धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के पहचान मे लगे हो जो किशनगंज के गंगा यमुनी तहजीब को बिगड़ना चाहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.