ETV Bharat / state

किशनगंज: पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने बीडीओ पर चुनाव से वंचित करने का लगाया आरोप - टेउसा पंचायत

मो. फिरोज ने बताया कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. 29 दिसबंर को स्क्रूटनी में भी उनके नामांकन को सही बताया गया और उन्हें चुनाव चिन्ह भी दिया गया था.

प्रत्याशी
प्रत्याशी
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:13 PM IST

किशनगंज: जिले के टेउसा पंचायत के एक पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने बीडीओ पर पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से वंचित करने का आरोप लगाया है. मामला किशनगंज प्रखंड का है. जहां टेउसा पंचायत के मो. फिरोज को पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से यह बोलकर वंचित किया गया कि वो इसके सामान्य सदस्य नहीं है. आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम मो. फिरोज, ग्राम-पिपला पंचायत-टेउसा का निवासी है.

पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने बीडीओ पर लगाया आरोप

चुनाव में नहीं ले सकते हिस्सा
फिरोज ने बताया कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. 29 दिसबंर को स्क्रूटनी में भी उनके नामांकन को सही बताया गया और उन्हें चुनाव चिन्ह भी दिया गया था. फिर अचानक 3 दिसंबर को उन्हें फोन कर प्रखंड कार्यालय में बुलाया गया. वहां उनको बोला गया कि वो इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते.

kishanganj
आवेदन पत्र

नामांकन कर दिया रद्द
फिरोज ने बीडीओ पर यह आरोप लगया है कि टेउसा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर में एक किराएदार के तौर पर रहते हैं. जिसके वजह से दोनों में काफी नजदीकियां है. दोनों ने मिलीभगत कर मुझे जानबूझकर इस चुनाव से वंचित किया है. वहीं, किशनगंज प्रखंड के विकास पदाधिकारी मो. मिनहाज अहमद ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उक्त मो. फिरोज का नाम सह सदस्य के तौर पर मतदाता सूची में मौजूद है. जिसके वजह से हमने उनके नामांकन को रद्द कर दिया.

किशनगंज: जिले के टेउसा पंचायत के एक पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने बीडीओ पर पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से वंचित करने का आरोप लगाया है. मामला किशनगंज प्रखंड का है. जहां टेउसा पंचायत के मो. फिरोज को पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से यह बोलकर वंचित किया गया कि वो इसके सामान्य सदस्य नहीं है. आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम मो. फिरोज, ग्राम-पिपला पंचायत-टेउसा का निवासी है.

पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने बीडीओ पर लगाया आरोप

चुनाव में नहीं ले सकते हिस्सा
फिरोज ने बताया कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. 29 दिसबंर को स्क्रूटनी में भी उनके नामांकन को सही बताया गया और उन्हें चुनाव चिन्ह भी दिया गया था. फिर अचानक 3 दिसंबर को उन्हें फोन कर प्रखंड कार्यालय में बुलाया गया. वहां उनको बोला गया कि वो इस चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकते.

kishanganj
आवेदन पत्र

नामांकन कर दिया रद्द
फिरोज ने बीडीओ पर यह आरोप लगया है कि टेउसा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर में एक किराएदार के तौर पर रहते हैं. जिसके वजह से दोनों में काफी नजदीकियां है. दोनों ने मिलीभगत कर मुझे जानबूझकर इस चुनाव से वंचित किया है. वहीं, किशनगंज प्रखंड के विकास पदाधिकारी मो. मिनहाज अहमद ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उक्त मो. फिरोज का नाम सह सदस्य के तौर पर मतदाता सूची में मौजूद है. जिसके वजह से हमने उनके नामांकन को रद्द कर दिया.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज के टेउसा पंचायत के एक पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने किशनगंज के बीडीओ पर पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से वंचित करने का आरोप लगाया है।आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम मो•फ़िरोज़,ग्राम-पिपला पंचायत-टेउसा के निवासी है और इन्होंने टेउसा पंचायत के पास अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।


Body:किशनगंज:-किशनगंज के टेउसा पंचायत के एक पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने किशनगंज के बीडीओ पर पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से वंचित करने का आरोप लगाया है।आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम मो•फ़िरोज़,ग्राम-पिपला पंचायत-टेउसा के निवासी है और इन्होंने टेउसा पंचायत के पास अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।
मामला किशनगंज प्रखंड का है जहां पर टेउसा पंचायत के मो• फ़िरोज़ को पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव से यह बोलकर वंचित किया गया कि वो इसके सामान्य सदस्य नही है।मो• फ़िरोज़ ने बताया कि उन्होने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था 29/11/2019 को स्क्रुइटनी में भी उनके नामांकन को सही बताया गया और उन्हें चुनाव चिन्ह भी दिया गया फिर अचानक 3 दिसंबर को उन्हें फ़ोन कर के किशनगंज प्रखंड कार्यालय में बुलाया गया और बोला गया कि वो इस चुनाव में हिस्सा नही के सकते क्योंकि 2019 के मतदाता सूची में आपका नाम बतौर सह सदस्य दर्शाया गया था, इस वजह से मो• फिरोज को चुनाव से वंचित किया गया।

मो•फिरोज ने किशनगंज बीडीओ पर यह आरोप लगया है कि टेउसा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घर मे एक किराएदार के तौर पर रहते हैं जिसके वजह से दोनों में काफी नजदीकियां है।दोनों ने मिलीभगत कर मझे जानबूझकर इस चुनाव से वंचित किया है।


Conclusion:वही किशनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी मो•मिनहाज अहमद ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया और कहा कि उक्त व्यक्ति मो• फिरोज का नाम सह सदस्य के तौर पर मतदाता सूची में मौजूद है,जिसके वजह से हमने उनके नामांकन को रद्द कर दिया।स्क्रुइटनी के दिन भूल वस से हमारे जांच से वंचित रह गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.