किशनगंज: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. पप्पू ने कहा कि सरकार की नीयत ही नहीं है बाढ़ का स्थायी समाधान ढूंढने का.
डेथ सर्टिफिकेट बना रही सरकार
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राज्य और केंद्र सरकार को बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों का कातिल बताया. उन्होंने कहा कि ये पटना और दिल्ली में बैठी सरकार कोसी और सीमांचल के लोगों का डेथ सर्टिफिकेट बना रही है.
एक ट्वीट तक नहीं करते पीएम
पप्पू ने कहा कि हर छोटी-बड़ी बात पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार की जरा भी चिंता नहीं है. तभी तो इतने लोगों की बाढ़ से मौत हो गई, मगर उन्होंने एक ट्वीट तक नहीं किया.
बाढ़ पर राज्य सरकार नाकाम
जाप संरक्षक ने कहा कि बाढ़ से निपटने में नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. सीएम हवाई सर्वेक्षण कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते हैं. जबकि जमीनी स्तर पर हालत बेहद खराब है. बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री तक नहीं मिल पा रही है.
मर चुका है विपक्ष
पूर्व सांसद ने विपक्षी दलों पर भी तगड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में तो विपक्ष मर चुका है, बस श्राद्ध-कर्म होना बाकी है. पप्पू ने कहा कि विपक्ष में इतनी ताकत नहीं बची है कि वह सरकार से जवाब मांग सके.