किशनगंज : बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है. जहां एक बुजर्ग महिला से युवक ने दुष्कर्म की (Woman Molested) घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता महिला को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना के बाद किशनगंज पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, विरोध पर जान से मारने की धमकी
ये पूरा मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने बताया की बुजुर्ग महिला को खेत से घर लोटने में काफी देरी हो रही थी तो बेटे ने अपनी मां को खोजते हुए अपने खेत की तरफ गया. जहां आरोपी बेटे को देखकर खेत से भागने लगा और कुछ दूरी पर उनकी मां धान के खेत में संदिग्ध हालत में पड़ी हुई थी.
पीड़िता ने अपने बेटे को बताया कि आरोपी युवक ने उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही वो जान से मारने का कोशिश कर रहा था. वहीं घटना की सूचना गांव तक फैलती ही ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच लिया. जिसके बाद लोगों स्थानीय पुलिस बुलाकर आरोपी को सौंप दिया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक (SP) कुमार आशीष ने बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ कुछ अश्लील हरकत की गई है. दुष्कर्म की बात भी सामने आ रही है. इस सूचना के आधार पर हम लोगों ने तुरंत वेरीफाई कर के महिला का इलाज करवाना शुरू किया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : तांत्रिक कर रहा था बहू के साथ 'गंदा काम', तभी ससुराल वाले कमरे में पहुंचे...