किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई. जिसमें सभी प्रत्याशियों के नाम सही पाए गए हैं. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी के बाद उपचुनाव में फिलहाल 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. हालांकि, 3 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि है.
उपचुनाव में 2 महिला प्रत्याशी
एसडीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी शाहनवाज अहम्मद नियाजी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की स्कूटनी में 8 प्रत्याशियों में 2 महिला प्रत्याशी हैं. बाकी 6 प्रत्याशी पुरुष हैं. कांग्रेस से सईदा बानो और बीजेपी से स्वीटी सिंह हैं. उन्होंने कहा कि एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार भी है जो अब तक 10 बार चुनाव लड़ चुके हैं. गैस भेंडर छोटेलाल इस बार भी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
-
बिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Np89ZCPnQY
">बिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Np89ZCPnQYबिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Np89ZCPnQY
'नहीं लेंगे नाम वापस'
उपचुनाव के नॉमिनेशन में 4 राजनीति दलों के प्रत्याशी और 4 निर्दलीय प्रत्याशी ने की है. वहीं, सभी प्रत्याशीयों ने बताया कि नामांकन कोई भी वापस नहीं लेगा और चुनाव के दंगल में सभी जमे रहेंगे. हालांकि, 3 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की तिथि है.
-
मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Iwfm3lfdLE
">मानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLEमानहानि के मुकदमे पर बोले शिवानंद तिवारी- अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Iwfm3lfdLE
21 अक्टूबर को होगा चुनाव
गौरतलब है कि 54 किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में 2 लाख 84 हजार मतदाता 21अक्टूबर को 271मतदान केंद्र पर क मतदान करंगे. जबकि 24अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. बताते चले कि 23 सितंबर को अधिसूचना जारी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हई थी. 30 सितंबर तक किशनगंज एसडीएम कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया चली, जो एक अक्टूबर को स्कूटनी कार्य समाप्त हो गया.