ETV Bharat / state

किशनगंज के दौरे पर रहेंगे आज सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी - nitish kumar will visit kishangan

डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर बेणुगढ़ के कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है.

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 7:19 AM IST

किशनगंज: सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को किशनगंज के डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ का दौरा करेंगे. जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसकी तैयारी को लेकर जिले के डीएम हिमांशु शर्मा और एसपी कुमार आशीष ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

kishanganj
तालाब का सौंदर्यीकरण

कई अधिकारियों ने किया मुआयना
वहीं, डीडीसी यशपाल मीणा, एडीएम, डीआरडीए डायरेक्टर सहित कई जिले के वरीय अधिकारी बीते एक सप्ताह से बेणुगढ़ मे कैंप कर रहे हैं. डीएम हिमांशु शर्मा ने भी बेणुगढ़ टीला के भीतर राजा बेणु महाराज मंदिर परिसर के तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने तालाब का सौंदर्यीकरण, म्यूजियम, शौचालय और पार्क निर्माण के लिए स्थल का भी मुआयना किया.

ये भी पढ़ें:- वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- हमने विलक्षण प्रतिभा को खो दिया

जाने सीएम का कार्यक्रम
डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि बेणुगढ़ टीला को दार्शनिक दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है. अभी लगभग दो से ढ़ाई करोड़ की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर बेणुगढ़ के कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर हैलीपैड बनाया गया है. डीएम ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सीएम शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे किशनगंज के बेणुगढ़ पहुंचगे. वहीं, बेणुगढ़ स्थित राजा बेणु महाराज की मंदिर, तालाब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान सीएम स्थानीय लोगों को संबोधित भी करेंगे.

किशनगंज से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बिहार के लिए फायदेमंद धरोहर'
डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर नेपाल की तराई क्षेत्र स्थित 180 एकड़ में फैला बेणुगढ़ का ऐतिहासिक टीला टेढ़ागाछ प्रखंड की पौराणिकता का परिचय देने में लगा है. उन्होंने बताया कि टीला और भग्नावशेष ऐतिहासिक धरोहर के रुप में आज भी विद्यमान है. यह धरोहर आने वाले समय में बिहार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

kishanganj
सीएम के स्वागत में लगा बोर्ड

बेणुगढ़ का महत्व
बता दें कि इस बेणुगढ़ का इतिहास महाभारत से जुड़ा है. यहां राजा बेणु का गढ़ और राज्य था. गुप्त आवास के दौरान पांडव अपने भाईयों के साथ यहां आकर ठहरे थे. इसके बाद से ही बेणुगढ़ का अपना महत्व रहा है.

किशनगंज: सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को किशनगंज के डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ का दौरा करेंगे. जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसकी तैयारी को लेकर जिले के डीएम हिमांशु शर्मा और एसपी कुमार आशीष ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

kishanganj
तालाब का सौंदर्यीकरण

कई अधिकारियों ने किया मुआयना
वहीं, डीडीसी यशपाल मीणा, एडीएम, डीआरडीए डायरेक्टर सहित कई जिले के वरीय अधिकारी बीते एक सप्ताह से बेणुगढ़ मे कैंप कर रहे हैं. डीएम हिमांशु शर्मा ने भी बेणुगढ़ टीला के भीतर राजा बेणु महाराज मंदिर परिसर के तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने तालाब का सौंदर्यीकरण, म्यूजियम, शौचालय और पार्क निर्माण के लिए स्थल का भी मुआयना किया.

ये भी पढ़ें:- वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- हमने विलक्षण प्रतिभा को खो दिया

जाने सीएम का कार्यक्रम
डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि बेणुगढ़ टीला को दार्शनिक दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है. अभी लगभग दो से ढ़ाई करोड़ की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर बेणुगढ़ के कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर हैलीपैड बनाया गया है. डीएम ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सीएम शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे किशनगंज के बेणुगढ़ पहुंचगे. वहीं, बेणुगढ़ स्थित राजा बेणु महाराज की मंदिर, तालाब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान सीएम स्थानीय लोगों को संबोधित भी करेंगे.

किशनगंज से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बिहार के लिए फायदेमंद धरोहर'
डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर नेपाल की तराई क्षेत्र स्थित 180 एकड़ में फैला बेणुगढ़ का ऐतिहासिक टीला टेढ़ागाछ प्रखंड की पौराणिकता का परिचय देने में लगा है. उन्होंने बताया कि टीला और भग्नावशेष ऐतिहासिक धरोहर के रुप में आज भी विद्यमान है. यह धरोहर आने वाले समय में बिहार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

kishanganj
सीएम के स्वागत में लगा बोर्ड

बेणुगढ़ का महत्व
बता दें कि इस बेणुगढ़ का इतिहास महाभारत से जुड़ा है. यहां राजा बेणु का गढ़ और राज्य था. गुप्त आवास के दौरान पांडव अपने भाईयों के साथ यहां आकर ठहरे थे. इसके बाद से ही बेणुगढ़ का अपना महत्व रहा है.

Intro:किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ मे 15 नबंवर यानी कल शुक्रवार क़ो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा कार्यक्रम को लेकर तैयारी पुरी हो चुकी है। डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी कुमार आशीष ने गुरुवार की शाम बेणुगढ़ का दौरा कर कार्यक्रम स्थल का निरक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायेजा लिया।।वहीं डीडीसी यशपाल मीणा,एडीएम,डीआरडीए डायरेक्टर सहित कई जिले के वरीय अधिकारि बीते एक सप्ताह से बेणुगढ़ मे कैंप कर रहे हैं। डीएम ने बेणुगढ़ टीला के भीतर राजा बेणु महाराज मंदिर परिसर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया।उन्होंने तालाब का सौंदर्यीकरण,म्यूजियम, ओरिडोर,शौचालय एवं पार्क निर्माण के लिए स्थल का मुआयना किया।अधिकारियों ने सूखा तालाब,टीला के अवशेषों एवं नृत्यशाला के टीला का भी जायेजा लिया। डीएम ने कहा कि बेणुगढ़ टीला को दार्शनिक दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है।अभी लगभग दो से ढ़ाई करोड़ की योजना तैयार की जा रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीण व बुद्धिजीवि वर्ग के लोगों ने बताया कि प्रशासन के द्वारा सौंदर्यीकरण से बेणुगढ़ की टीला आकर्षण का केंद्र बन जायेगा। वहीं सीएम की आगमन को लेकर बेणुगढ़ स्थित कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण किया गया है।चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के लिए विशेष सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।सीएम शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे किशनगंज के बेणुगढ़ पहुंचगे।वहीं बेणुगढ़ स्थित राजा बेणु महाराज की मंदिर, तलाब सहित पूरे परिसर का निरक्षण करंगे।इसी दौरान सीएम स्थानीय लोगों को संबोधित भी करंगे।Body:जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर नेपाल की तराई क्षेत्र स्थित 180 एकड़ में फैला बेणुगढ़ का ऐतिहासिक टीला टेढ़ागाछ प्रखंड की पौराणिकता का परिचय देने में लगा है। टीला व भग्नाशेष ऐतिहासिक धरोहर के रुप में आज भी विद्यमान है। टीलों के चारों ओर बड़े-बड़े विशालकाय वृक्ष पूर्व किले के संकेत देते दिखते हैं। इन पेड़ों के बीच बेणु महाराज का मंदिर व विशाल तालाब हमेशा जल से भरा रहता था लेकिन देखरेख के अभाव मे अपना अस्तित्व खोने लगा था। Conclusion:महाभारत काल में यहां राजा बेणु का गढ़, किला व राज्य था। गुप्तावास के दौरान पांडव अपने भाईयों साथ यहां आकर ठहरे थे। आज भी डाकपोखर पंचायत के दर्जनों गांवों में महाराज बेणु का छोटा-छोटा मंदिर बनाकर ग्राम देवता के रुप में पूजते आ रहे है। प्राचीन टीला के चारों ओर आच्छादित पेड़ों की श्रृंखला, लहखोरी इंटे इस बात को चीख चीख कर कह रही है कि पूर्व काल में यहां बड़े बड़े महल, अट्टालिका रही होगी। इतिहास को खंगालने पर मिलेगा यहां विरासत का खजाना। प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह टीला खंडहर में तब्दील होकर अतिक्रमण का शिकार हो रहा था लेकिन डीएम हिमांशु शर्मा के पहल पर इस धरोहर को पर्यटन स्थल मे बदलने की कोशिश शुरू हो गई है। और इस बेणुगढ़ टीला को एक बार फ़िर से नवजीवन देने का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही सूखे तालाब को भी सुंदरीकरण किया जा रहा है। और इसी ऐतिहासिक धरोहर बेणुगढ़ की धरती पर शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार का आगमन होना है जिसे लेकर स्थानीय लोगों मे उत्सुकता का माहौल है।लोगों की आशा है सीएम इस ऐतिहासिक धरोहर को जिवित रखने के लिए कुछ बड़े ऐलान व सौगात दे सकते हैं।

(नोटःखबर से पहले दो वीडियो wrap से भेज चुके हैं)
Last Updated : Nov 15, 2019, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.