ETV Bharat / state

किशनगंज: सगी चाची ने की 21 दिन के नवजात की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

घरवालों की निशानदेही पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली बच्चे की चाची के घर छापेमारी की तो बच्चे का शव एक बैग में पड़ा मिला. वहीं, पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

किशनगंज
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 3:02 PM IST

किशनगंज: जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां 21 दिन के नवजात को उसकी ही चाची ने मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना के वक्त घर पर नहीं थी मां
घटना कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के कौवा भिट्ठा गांव की है. जहां मुहम्मद आलिम के बेटे अरमान की उसकी चाची ने गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के वक्त नवजात की मां आरजो बानो किसी काम से घर से बाहर थी. वो घर आई तो बच्चा घर में नहीं था. बहुत खोजने पर भी बच्चा नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

नवजात की हत्या

ये भी पढ़ेंः नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने होटल में लगाई आग

आरोपी गरफ्तार
फिर घरवालों की निशानदेही पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली बच्चे की चाची के घर छापेमारी की तो बच्चे का शव एक बैग में पड़ा मिला. वहीं, पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है मुहम्मद आलिम और आरजो बानो को अरमान से पहले चार बेटियां थीं. बेटे के जन्म से ये दंपति बेहद खुश थे. इनकी यही खुशी अरमान की चाची की आंख की किरकिरी बन गई थी.

किशनगंज: जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां 21 दिन के नवजात को उसकी ही चाची ने मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना के वक्त घर पर नहीं थी मां
घटना कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के कौवा भिट्ठा गांव की है. जहां मुहम्मद आलिम के बेटे अरमान की उसकी चाची ने गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के वक्त नवजात की मां आरजो बानो किसी काम से घर से बाहर थी. वो घर आई तो बच्चा घर में नहीं था. बहुत खोजने पर भी बच्चा नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

नवजात की हत्या

ये भी पढ़ेंः नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने होटल में लगाई आग

आरोपी गरफ्तार
फिर घरवालों की निशानदेही पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली बच्चे की चाची के घर छापेमारी की तो बच्चे का शव एक बैग में पड़ा मिला. वहीं, पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है मुहम्मद आलिम और आरजो बानो को अरमान से पहले चार बेटियां थीं. बेटे के जन्म से ये दंपति बेहद खुश थे. इनकी यही खुशी अरमान की चाची की आंख की किरकिरी बन गई थी.

Intro: किशनगंज में दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है .....अपनी गोतनी का बेटा होना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने 21 दिनों के नवजात की गला घोटकर हत्या कर दी ...गुस्से और जलन के चलते उस महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है ...पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है ......

बाइटः ;मुहम्मद हाकिम -परिजन

बाइटः ;नाजिम -परिजन

बाइटः प्रमोद कुमार, दरोगा

Body:घटना के बारे में बताया जाता है कि किशनगंज जिले के कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के कौवा भिट्ठा गांव के निवासी मुहम्मद आलिम के घर चार बेटियों के बाद हाल ही में एक पुत्र अरमान पैदा हुआ था ......जो मात्र 21 दिनों का था ...मुहम्मद आलिम के घर बेटे का पैदा होना उसके भाई की पत्नी मदीना को यह बात अच्छी नही लगी और गुस्से और जलन की भावना में मौका पाकर 21 दिनों के मासूम अरमान को मौत के घाट उतार दिया और बैग मे डालकर छुपा दिया ....जिस वक्त उसने इस घटना को अंजाम दिया ,नवजात अरमान की माँ आरजो बनो किसी काम से घर से बाहर गयी हुयी थी ..........Conclusion:आरजो बनो जब घर वापस आयी और अपने बेटे अरमान को नही पाया तो खोजबीन आरंभ की।जब परिजनों को नवजात आलिम का अता पता नही मिला तो इसकी शिकायत क़ुर्लिकोट पुलिस से किया ......जिसके बाद पुलिस ने नवजात की खोजबीन के लिए आस पास के घर तलाश किया तो पड़ोस की रहनेवाली बच्चे की सगी चाची मदीना के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान एक पुराने बैग के अंदर में रखी बच्चे अरमान की लाश बरामद हुयी .....हलाकि पुलिस ने मौके पर ही आरोपी महिला मदीना को गिरफ्तार कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है ..साथ ही पुलिस ने बच्चे की शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल में पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है........ वही पुलिस घटना की पुष्टि कर बताया कि पोष्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.