किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क पर टोटो चालक की गला रेत कर हत्या (Toto Driver Murdered In Kishanganj) कर दी गयी. घटना पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के हैकलबाड़ी गांव की है. होली के जश्न के बीच हत्या के बाद लोग सहमे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नयाबस्ती निवासी ऑटो चालक की हत्याः मृतक की पहचान पोठिया प्रखंड के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के ग्राम नयाबस्ती निवासी गुल मोहम्मद के रूप में की गई है. टोटो चालक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.
बिहार बंगाल की सीमावर्ती इलाके में चलाता था ऑटोः गुल मोहम्मद सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर शहर में प्रतिदिन टोटो चलाकर अपना तथा परिजनों का जीवन यापन करता था. शुक्रवार को भी घर से सुबह 8 बजे निकाला और इस्लामपुर से बाजार कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि इस्लामपुर में एक अपराधी उनके टोटो पर सवार हुआ. हैकलबाड़ी (बिहार) पहुंचने पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान टोटो सवार ने चालक का तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. चालक का शव टोटो में छोड़कर हमलावर फरार हो गया.
होली के जश्न में डूबे पास के लोगों को नहीं लगी हत्या की भनकः इधर होली का जश्न मना रहे आसपास के लोगों को घटना की भनक नहीं लगी. कुछ देर बाद जब स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. भीड़ में शामिल लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी सहित कई पुलिस अधिकारी एक-एक कर मौके पर पहुंचे.
वहीं मौके पर स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान की. वहीं स्थानीय लोग घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वाड बुलाने की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि पूर्णिया से डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच रही है. बिहार पुलिस की टीम सीमावर्ती बंगाल के इस्लामपुर थाना से सटे शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें-गया: आंती में ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP