किशनगंज: जिले में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से 2 साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने एसडीपीओ से गुहार लगाई है. एसडीपीओ के आदेश के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से 2 सालों तक युवक यौन शोषण करता रहा. जब लड़का शादी की बात से मुकर गया तो पीड़िता सबसे पहले एसपी कार्यालय पहुंची. कार्यालय में एसपी के नहीं रहने के कारण वो एसडीपीओ कार्यालय पहुंची. जहां एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को मामले की पूरी जानकारी दी.
गांव का ही रहने वाला है आरोपी
मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ ने महिला थानाध्यक्ष को तलब किया और जांचकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिस वक्त पीड़िता के साथ युवक का संपर्क हुआ उस वक्त वो 17 वर्ष की थी. 2 वर्षों तक शादी की बात कहकर बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण किया.
ये भी पढ़ेंः 12 साल के लव पर है 7 भाई-बहनों की जिम्मेदारी, लॉकडाउन ने छीना पिता का साया
लड़के ने शादी के लिए की दहेज की मांग
बीते 16 मई को घर वालों को जानकारी हुई तो घरवालों ने पंचायत में आने को कहा तो आरोपी युवक पंचायत में नहीं आया. लड़के ने कहा कि अगर शादी करनी है तो 3 लाख रुपया और मोटरसाइकिल दहेज में देना होगा. पिता का देहांत हो जाने के कारण युवती और उसकी मां घर में अकेले है. जिसके कारण इतनी बड़ी रकम दहेज स्वरूप देने में असमर्थ है.
महिला थानाध्यक्ष को दिया कार्रवाई का निर्देश
इस मामले पर किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद महिला थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में पंचायत नहीं होनी चाहिए, अविलंब पुलिस को मामले की जानकारी देना चाहिए.