किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सदर अस्पताल के बड़ा बाबू पर महिला के साथ कथित तौर अभद्र व्यवहार (Misbehavior with woman in Kishanganj) करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर महिला के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही साथ परिजनों ने बड़ा बाबू पर कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में लिपिक पद पर कार्यरत रवि रौशन पांडेय से जब महिला ने नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र बनने वाले कक्ष का पता पूछा तो वो महिला पर भड़क गये. जब महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसे भी थप्पड़ मार दिया गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: वर्दी के नशे में मर्यादा भूले दारोगा जी, महिला के साथ की बदतमीजी, थप्पड़ दिखा बोले- जेल में डाल देंगे
महिला पर भड़के लिपिक: बताया जा रहा है कि शहर के चूड़ीपट्टी निवासी मुहम्मद अबु तालिब अपने नवजात भतीजे को टीका दिलवाने अपनी मां के साथ सदर अस्पताल गया था. जहां उसकी मां ने अस्पताल के वरीय लिपिक रवि रौशन से जन्म प्रमाणपत्र बनाने का पता पूछा तो लिपिक महिला के साथ बदतमीजी (bada babu misbehaved with woman in Kishanganj) से पेश आए. वहीं महिला के बेटे अबु तालिब ने उसका विरोध किया तो लिपिक रवि रौशन ने उसके साथ भी बदतमीजी कर उसकी पिटाई कर दी. जिसके विरोध में स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में हंगामा कर लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगें.
परिजनों ने की सिविल सर्जन से शिकायत: महिला के साथ बदतमीजी की शिकायत के बाद पीड़ित परिजनों ने सिविल सर्जन से लिखित शिकायत किया. साथ ही साथ परिजनों ने आरोपी लिपिक पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. वहीं मामले को लेकर सिविल सर्जन से पूछने पर उन्होंने चुप्पी साध लिया और दबे जुबान से कार्रवाई करने की बात कह रहे है.
ये भी पढ़ें- पटना के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में लफंगों ने महिला के साथ की बदसलूकी