किशनगंज: रविवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर तीन ट्रेन किशनगंज पहुंचेगी. इसको लेकर जिला अपर समाहर्ता ने सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे.
सभी की होगी मेडिकल जांच
अपर समाहर्ता ने साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सख्त निर्देश दिया. ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासी मजदूरों की मेडिकल जांच होगी. जिसके बाद उन्हें खाना और पानी दिया जाएगा.
प्रतिदिन आ रहे हजारों प्रवासी
बता दें सरकार लॉक डाउन की वजह से फंसे सभी प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को अपने राज्य वापस ला रही है. अन्य राज्यों से मजदूरों को बिहार लाने के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है. जिससे प्रतिदिन हजारों प्रवासी अपने राज्य लौट रहे हैं.