ETV Bharat / state

किशनगंज: नए नागरिकता कानून के खिलाफ विशाल प्रदर्शन, PM और गृहमंत्री की निकाली गई अर्थी - गृह मंत्री अमित शाह

विधायक तौशिफ आलम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही हमारे सीने पर हमला करती आई है. हिंदुस्तान पर जितना हक अन्य धर्मो का है उतना ही हक हमारा भी है. अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी और इस कानून को खत्म नहीं किया तो हम इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे

new citizenship law
new citizenship law
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 5:09 PM IST

किशनगंज: जिले के बहादुरगंज में कांग्रेस विधायक तौशिफ आलम ने केरुइधासा मैदान में नागरिकता कानून के विरोध में एक विशाल जुलूस का आयोजन किया. इसमें प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नाम का अर्थी जुलूस निकाला. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द नागरिकता कानून को वापिस लिया जाए.

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन
जिलें में केरुइधासा मैदान में बुधवार को बहादुरगंज से कांग्रेस विधायक तौशिफ आलम ने एक विशाल जुलूस का आयोजन किया. यह जुलूस नए नागरिकता कानून के विरोध में निकाला गया. जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अर्थी जलाई, फिर उसको पैरों तले दबा कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.

नए नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

'कानून वापस नहीं लिया तो करेंगे चक्का जाम'
विधायक तौशिफ आलम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही हमारे सीने पर हमला करती आई है. लेकिन इस कानून को लागू कर उन्होंने हमारे वजूद पर ही हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पर जितना हक अन्य धर्मो का है उतना ही हक हमारा भी है. हम इस देश पर शुरू से रहते आ रहे हैं. अगर सरकार ने इस कानून को खत्म नहीं किया, तो हम इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे और पूरे किशनगंज के साथ-साथ पूरे देश का चक्का जाम कर देंगे. तौशिफ आलम ने कहा कि जामिया मिल्लिया में छात्रों के साथ हुए लाठीचार्ज की भी हम घोर निंदा करते हैं.

किशनगंज: जिले के बहादुरगंज में कांग्रेस विधायक तौशिफ आलम ने केरुइधासा मैदान में नागरिकता कानून के विरोध में एक विशाल जुलूस का आयोजन किया. इसमें प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नाम का अर्थी जुलूस निकाला. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द नागरिकता कानून को वापिस लिया जाए.

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन
जिलें में केरुइधासा मैदान में बुधवार को बहादुरगंज से कांग्रेस विधायक तौशिफ आलम ने एक विशाल जुलूस का आयोजन किया. यह जुलूस नए नागरिकता कानून के विरोध में निकाला गया. जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अर्थी जलाई, फिर उसको पैरों तले दबा कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया.

नए नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

'कानून वापस नहीं लिया तो करेंगे चक्का जाम'
विधायक तौशिफ आलम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही हमारे सीने पर हमला करती आई है. लेकिन इस कानून को लागू कर उन्होंने हमारे वजूद पर ही हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पर जितना हक अन्य धर्मो का है उतना ही हक हमारा भी है. हम इस देश पर शुरू से रहते आ रहे हैं. अगर सरकार ने इस कानून को खत्म नहीं किया, तो हम इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे और पूरे किशनगंज के साथ-साथ पूरे देश का चक्का जाम कर देंगे. तौशिफ आलम ने कहा कि जामिया मिल्लिया में छात्रों के साथ हुए लाठीचार्ज की भी हम घोर निंदा करते हैं.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज में आज बहादुरगंज से कांग्रेस के विधायक तौशिफ आलम ने आज किशनगंज केरुइधासा मैदान में एक विशाल जुलूस का आयोजन किया,इस जुलूस में नागरिकता संसोधन कानून बनाये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अर्थी जुलुस निकाला गया और अर्थी जला कर अर्थि को पैरो तले दबा कर सरकार के खिलाफ में विशेष समुदाय ने अपने गुस्से को जाहिर किया,इस धरना में हज़ारो की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए,और सबने इस कानून को वापिस लेने की बात कही।


Body:किशनगंज:-किशनगंज में आज बहादुरगंज से कांग्रेस के विधायक तौशिफ आलम ने आज किशनगंज केरुइधासा मैदान में एक विशाल जुलूस का आयोजन किया,इस जुलूस में नागरिकता संसोधन कानून बनाये जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अर्थी जुलुस निकाला गया और अर्थी जला कर अर्थि को पैरो तले दबा कर सरकार के खिलाफ में विशेष समुदाय ने अपने गुस्से को जाहिर किया,इस धरना में हज़ारो की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए,और सबने इस कानून को वापिस लेने की बात कही।

वीओ-1:-बहादुरगंज के विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही हमारे सिने पर हमला करती आई है पर इस कानून को लागू कर उन्होंने हमारे वजूद पर ही हमला कर दिया।तौशिफ आलम ने आगे कहा कि हिंदुस्तान पर जितना हक़ अन्य धर्मों का है उतना ही हक़ हमारा भी है,हैम इस देश पर शुरू से रहते आ रहे हैं, अगर सरकार ने हमारी बात न मानी और इस कानून को खत्म नही किया तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे और पूरे किशनगंज के साथ-साथ पूरे देश का चक्का जाम कर देंगे।सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि वो पलटू राम है,चुनाव के वक्त भाजपा को बुरा-भला बोलकर मासूम जनता को बेवकूफ बना कर वोट ले लिया, और अब केंद्र सरकार के हर फैसले में हामी भर रहे हैं।उन्होंने कोचाधामन और ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से दोनों जेडीयू विधायकों को ललकारते हुए कहा कि अगर वो हमारे हितैषी है तो अभी के अभी अपने पद से इस्तीफा दे वरना झूठी हमदर्दी न दिखाए।


Conclusion:विधायक तौशिफ आलम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हामी बात को मान इस कानून को वापस नही लेती है तो हम इस प्रदर्शन को और आगे तक ले जाएंगे और पूरे भारत का चक्का जाम कर देंगे,चक्का जाम तब तक रहेगा जब तक सरकार झुक नही जाती।उन्होंने जामिया मिल्लिया में छात्रों के साथ हुए लाठीचार्ज की भी घोर निंदा की और कहा कि सरकार इनकी कैर हो गई है कि मासूम छात्रों के खून बहाने से भी नही हिचकिचा रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.