किशनगंज: टेढ़ागाछ के वेणुगढ मध्य विद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक कमरे में 25 से 30 व्यक्ति को रखा जा रहा है. यहां न तो प्रवासियों के रहने लायक व्यवस्था है और ना ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जा रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर का है बुरा हाल
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों ने बताया कि यहां सोने के लिए कोई बिछावन उपलब्ध नहीं कराया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक चापाकल है, जिसका उपयोग कुल 187 लोग कर रहे हैं. यहां दो शौचालय है वो भी खराब है. प्रवासियों ने बताया कि शौचालय प्लास्टिक से घेर कर बनाया है, जिससे पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में दुर्गंध फैल रहा है. इस कारण यहां नारकीय स्थित बन गई है.
जांच के दिए आदेश
मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. अगर परेशानी है तो उसको तुरंत दूर किया जाएगा. गौरतलब है कि क्वारेंटाइन सेंटर में हर रोज नई समस्या उत्पन्न हो रही है. फिर भी प्रशासन की तरफ से इसे सुधारने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.