किशनगंजः कोचाधामन से जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक को यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई. एक व्हाट्सएप ग्रुप पर वॉइस मैसेज के जरिए विधायक को गंदी-गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई.
थाने में शिकायत दर्ज
विधायक प्रतिनिधि और छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष सह प्रभारी आईटी सेल किशनगंज इंतजार आलम ने सदर थाना में इसके खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. जिसमें ग्रुप एडमिन और अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार विधायक मुजाहिद आलम के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए 263 वॉइस मैसेज ग्रुप में छोड़े गए हैं. विधायक को भी ग्रुप में ऐड किया गया था.
गिरफ्तारी की मांग
विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि उनकी लोकप्रियता से विरोधी परेशान हैं. उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो. उन्होंने कहा कि जब से कोरोना वायरस का संकट आया है, दिन-रात जनता की सेवा में जुटा हूं.