किशनगंज: कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों को टिकट मिलने लगा है. इस क्रम में जेडीयू ने ठाकुरगंज विधानसभा सीट से नवशाद आलम को उम्मीदवार घोषित किया है. पटना में पार्टी का टिकट लेने के बाद वे किशनगंज लौटे. जहां क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
किशनगंज की 4 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी. मौके पर जदयू नेता नवशाद आलम ने बताया कि उन्होंने पिछ्ले विधानसभा चुनाव में जो भी वादे किए थे उनमें से ज्यादातर वादे पूरे कर दिए हैं. अभी भी कुछ कार्य बाकी हैं जो करना है. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि जो वादे पूरे नहीं हुए उसकी वजह से जनता में नाराजगी है. लेकिन वे लोगों को समझाएंगे.
लोजपा उम्मीदवार पर निशाना
एनडीए उम्मीदवार नवशाद आलन ने कहा कि उनके 5 वर्ष के कार्यकाल मे ठाकुरगंज में सड़कें बनीं, पुल बने, डिग्री कॉलेज खुले, किसानों को सरकारी सहायता मिली जिससे उन्हें खेती करने में आसानी हुई है. वे आगे भी लगातार कार्य करते रहेंगे. वहीं लोजपा के उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी लोजपा हमारे खिलाफ में ही लड़ी थी, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता. सभी को चुनाव लड़ने का हक है परंतु जनता को पता है कि उनका विकास कौन कर सकता है.