किशनगंज: जिले में सोमवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. वहीं, रविवार को 24 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी. इसी के साथ किशनगंज में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 73 हो गई. इनमें से 14 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि जिले में कोरोना के अभी तक 59 एक्टिव केस हैं. वहीं, इन सभी मरीजों का इलाज एमजीएम अस्पताल मे बने आईसोलेटशन वॉर्ड में रख कर किया जा रहा है. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले में आए थे.
![identification of 3 new corona positive patients in kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-01-threemorecoronapositive-7205155_01062020134824_0106f_01179_505.jpg)
'प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव'
बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर किशगंज के सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को पाए 3 नए कोरोना मरीजों में से सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं और एक रेलवे का कर्मचारी था. ये नए मरीज सभी अलग- अलग प्रखंड मे बने क्वारंटीन सेंटर में रुके हुए हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने के बाद स्क्रीनिंग के दौरान इनमें कोरोना के लक्षण पाए गए. जिसके बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.