किशनगंज: जिले में ग्राम रक्षा दाल ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा शहर के टाउन हॉल से निकाली गई. जो विभिन जगहों से होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. इस यात्रा के जरिए मजदूरों ने अपनी कई मांगों को लेकर सरकार से उसे पूरा करने की अपील की.
ग्राम रक्षा दल की मांग
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि हमारी 11 सूत्री मांग है. जिसमे ग्राम रक्षा दाल के सदस्यों को न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय और वर्दी भत्ता दिया जाए. साथ ही मजदूरों को सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाए और परिचय पत्र की भी व्यवस्था की जाए. सरकारी कर्मचारियों की तरह उन्हें भी सरकारी मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन दी जाए.
मांगों को लेकर निकाली तिरंगा यात्रा
लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि मजदूरों ने अपनी कई मांगों को लेकर यह यात्रा निकाली है. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम सालों से गांधीवादी आंदोलन के जरिए सरकार का ध्यान मजदूरों की ओर खींच रहे हैं. इसके साथ ही तिरंगा यात्रा के बाद ग्राम रक्षा दल के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन भी दिया. वहीं, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत कई जिलों के जिलाध्यक्ष समेत ग्राम रक्षा दाल के सदस्य उपस्थित रहे.