किशनगंज: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रिय सचिव डॉ. तस्लीम रहमानी चुनावी दौरे पर सोमवार को किशनगंज पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर के नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसडीपीआई बिहार में एक नए विकल्प के तौर पर तेजी से उभरा है.
डॉ. तस्लीम रहमानी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव मे एसडीपीआई एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी और बिहार के कई सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होने कहा कि हमारी तैयारी राज्य के अधिकतर सीटों पर चल रही है. इस बार महागठबंधन और एनडीए को कड़ी टक्कर देने के लिए पार्टी तैयार है.
सैकड़ों लोगों को दी गई पार्टी की सदस्यता
डॉ. रहमानी ने बुद्धिजीवियों से सियासी गुलामी को त्याग कर समाज और देश हित में संघर्ष की राजनीति करने के लिए उत्साहित किया. उन्होंने सूबे में बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा. उन्होने कहा कि महागठबंधन जैसा नेतृत्व विहीन समूह बिहार के लिए हानिकारक है. वहीं, सदस्यता समारोह में सैकड़ों समाजसेवी और बुद्धिजीवियों को पार्टी की सदस्यता दी गई.