ETV Bharat / state

किशनगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी, पेट्रोल पंप लूट कांड में 5 गिरफ्तार, 53500 रुपये  बरामद - robbery case in kishanganj

किशनगंज पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुए पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट की राशि भी बरामद हो गयी है. पढ़ें यह खबर.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 12:29 PM IST

किशनगंज: बिहार में किशनगंज (Kishanganj) पुलिस को मिली कामयाबी मिली है. जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप में सात दिन पूर्व हुए लूट काण्ड (Robbery Case in Kishanganj) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामल में पांच पांच शातिर बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से 53500 रुपये भी बरामद किये गये हैं. पांच अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। लूट की घटना में इस्तेमाल वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अन्य घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज के SP ने फ्रेंच में लिखी छठ महापर्व पर किताब, 54 देशों में फैल रहा पावन संदेश

किशनगंज एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) ने बताया कि 1 नवंबर की रात लगभग दस बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरा गांव स्थित एक पेट्रोल पम्प पर अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने पेट्रोल पम्प के संचालक एवं अन्य कर्मियों से मारपीट कर उसे बंधक बना लिया और एक लाख तीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया.

देखें रिपोर्ट

टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुये घटना में शामिल सद्दाम हुसैन को सबसे पहले गिरफ्तार किया. सद्दाम हुसैन से पूछताछ एवं उसकी निशानदेही पर घटना में लाईनर की भूमिका निभान वाले अपराधी के साथ अन्य चार को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम मो. मनीर, सैदुर्रहमान, मतीउर्रहमान, रफिकुल आलम हैं. सभी आरोपी किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा किशनगंज में व्यापारी से लूट एवं बहादुरगंज में लूट की घटना में अपनी एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज: त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

किशनगंज: बिहार में किशनगंज (Kishanganj) पुलिस को मिली कामयाबी मिली है. जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप में सात दिन पूर्व हुए लूट काण्ड (Robbery Case in Kishanganj) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामल में पांच पांच शातिर बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से 53500 रुपये भी बरामद किये गये हैं. पांच अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। लूट की घटना में इस्तेमाल वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अन्य घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज के SP ने फ्रेंच में लिखी छठ महापर्व पर किताब, 54 देशों में फैल रहा पावन संदेश

किशनगंज एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) ने बताया कि 1 नवंबर की रात लगभग दस बजे कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोहरा गांव स्थित एक पेट्रोल पम्प पर अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया था. अपराधियों ने पेट्रोल पम्प के संचालक एवं अन्य कर्मियों से मारपीट कर उसे बंधक बना लिया और एक लाख तीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया.

देखें रिपोर्ट

टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुये घटना में शामिल सद्दाम हुसैन को सबसे पहले गिरफ्तार किया. सद्दाम हुसैन से पूछताछ एवं उसकी निशानदेही पर घटना में लाईनर की भूमिका निभान वाले अपराधी के साथ अन्य चार को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम मो. मनीर, सैदुर्रहमान, मतीउर्रहमान, रफिकुल आलम हैं. सभी आरोपी किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा किशनगंज में व्यापारी से लूट एवं बहादुरगंज में लूट की घटना में अपनी एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज: त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.