किशनगंजः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है. डीएम आदित्य प्रकाश ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मरीज पहले से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
डीएम के अनुसार मरीज का सैंपल बुधवार को दरभंगा मेडिकल काॉलेज जांच के लिए भेजा गया था. गुरुवार शाम जांच की रिपोर्ट आई. जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया.
मधेपुरा का रहने वाला है मरीज
मरीज मधेपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले किशनगंज पहुंचा था. जिसे महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. डॉक्टरों की टीम उसके संपर्क में आए लोगों की सूची बना रही है. जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
जिले में पहला पॉजेटिव केस सामने आते ही डीएम ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया. सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठककर आगे की रणनीति बनाई जा रही है.
बिहार में अब तक कुल 556 मामले
बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 556 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इलाज के बाद 218 लोग ठीक भी हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.