किशनगंज: महाराष्ट्र के पालघर से पांचवीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन तय समय से करीब 8 घंटे देर से पहुंची. किशनगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन पहुंचते ही प्रवासियोंं के चेहरे खिल उठे. इससे पहले ट्रेन की देरी की वजह से स्वास्थ्य कर्मी से लेकर सभी अधिकारियों को रात भर प्लेटफार्म पर ही बितानी पड़ी. रविवार सुबह करीब 8 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंची.
लोगों ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
इस स्पेशल ट्रेन मे करीब 1200 यात्री सवार थे. वहीं किशनगंज के प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ सीमांचल, कोसी और बिहार के अन्य जिलों के भी मजदूर भी किशनगंज पहुंचे है. सभी लोगों की मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सभी को भोजन करवाकर वाहन कोषांग के जरिए प्रखंड और संबंधित जिले के क्वॉरेंटांइन सेंटर भेज दिया गया. किशनगंज पहुंचे लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
एडीएम ने संभाला स्टेशन पर मोर्चा
शनिवार शाम से ही स्टेशन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. स्टेशन पर एडीएम ने मोर्चा संभाला और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी काम निपटाए. एक-एक कर यात्रियों को ट्रेन से उतारकर मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद वाहन कोषांग के लिए भेजा जा रहा था. वही स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारी भी स्टेशन पर मौजूद थे.