किशनगंजः जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक मरीज की बच्चेदानी से साढ़े पांच किलो का विशाल ट्यूमर निकालने में सफलता पाई है. इस तरह के ऑपरेशन में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी मरीज की जान की जोखिम बनी रहती है. यह जिले के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए यह एक बड़ी सफलता है.
एमजीएम कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल की निर्देश से इस ऑपरेशन को सफल बनाने का श्रेय इसमें शामिल डॉक्टरों के दल को जाता है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदिघी निवासी एक दम्पति को यह पता चला कि पत्नी के बच्चेदानी मे विशाल आकार का टयूमर है. डॉक्टरों ने उसे बताया कि इसको सिर्फ ऑपरेशन के माध्यम से ही निकाला जा सकता है. इसको लेकर दंपत्ति काफी परेशान थे.
मरीज को मिली बड़ी राहत
वहीं एमजीएम कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप जायसवाल ने मरीज और उनके पति को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि यह ऑपरेशन एमजीएम में ही डॉक्टरों की टीम करेगी. उनके निर्देश पर 22 सितंबर को मरीज को अस्पताल में दाखिल किया गया. विभिन्न जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद 30 सितंबर को ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम ने तैयारी पूरी कर ली. एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉ चांदनी सहगल के साथ डॉ शेखर चक्रवर्ती, डॉ जेनी, डॉ स्मृति सिंह, डॉ यशस्वी सिंह, डॉ अग्निदीपा, डॉ गोपी कुमार, डॉ सरफराज नवाज, डॉ अली अबू ताहा और सहयोगियों ने इस बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया. मरीज की बच्चेदानी से साढ़े पांच किलो का विशाल ट्यूमर निकालकर दंपत्ति को बड़ी राहत दी है.