किशनगंज: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की ओर से भी चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं, जिसको लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित बाजार समिति गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरीय अधिकारियों ने डीएम को बीते लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान बाजार समिति में कराए गए कार्यों की जानकारी दी.
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने गोदाम के सभी कमरों में जाकर वहां की स्थिति को देखा. अधिकारियों के साथ बाजार समिति में मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण, ईवीएम सीलिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. डीएम ने बाजार समिति में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्र, ईवीएम बज्रगृह केंद्र स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने पूर्व के चुनाव की तरह इस चुनाव के लिए भी बाजार समिति स्थित गोदाम में मतगणना कक्ष और उससे सटे भवनों में ईवीएम बज्रगृह के लिए उपयुक्त बताया. उन्होंने कहा कि गोदामों में मामूली मरम्मत की जरूरत है, जो जल्द पूरा करा लिया जाएगा.
आगामी चुनाव की तैयारी
कोरोना काल में विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर होगा. इसको लेकर भले ही संशय बना हुआ है. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर किशनगंज जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. किशनगंज जिले के अंतर्गत 4 विधानसभा क्षेत्र और किशनगंज लोकसभा अंतर्गत 6 विधानसभा केंद्र हैं. 52 बहादुरगंज, 53 ठाकुरगंज, 54 किशनगंज, 55 कोचाधामन जिला अंतगर्त विधानसभा क्षेत्र हैं. जबकि दो पूर्णिया जिला के 56 अमोर विधानसभा और 57 बाईसी विधानसभा किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. चुनाव से संबंधित सभी कोषांग बनाया गया है, जिससे जिले में निष्पक्ष, शांति और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके.