किशनगंज: जिले में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने वाले अनिल बसाक को सम्मानित किया है. किशनगंज के लाल अनिल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में 616 रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है. वहीं अनिल की इस सफलता के बाद माता-पिता भी काफी खुश नजर आए.
जिलाधिकारी ने दी बधाई
जिला पदाधिकारी ने अनिल को बधाई देते हुए उपहार देकर सम्मानित किया. इस दौरान वहां मौजूद अनिल के पिता विनोद बसाक और शिक्षक को भी जिला पदाधिकारी ने बधाई दी. वहीं जिला पदाधिकारी ने अनील से काफी देर बातचीत की और अनील का हौसला अफजाई की.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने जिला के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर जिला को आगे ले जाना है तो ऐसे ही हम सभी को मेहनत करते हुए अपने अंदर के प्रतिभा को उभार कर सफलता हासिल करनी होगी. इस माध्यम से सभी लोग अपने जिला के लोगों की मदद कर सकेंगे और अपने जिले का नाम रौशन कर सकेंगे. इस सम्मान समारोह के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.