किशनगंजः जिले के प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया. आयोजित शिविर में कोचाधामन प्रखंड के 79 दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान किया गया. आयोजित शिविर में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और अन्य अधिकारियों की ओर से उपकरण प्रदान किया गया.
दिव्यांगजनों को दिया गया सहायक उपकरण
एडिप योजना के तहत दिव्यंगजनो को फ्री में ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. वितरण के दौरान कोरोना वायरस से संबंधित नियमों का अनुपालन भी किया गया. शिविर में कुल 79 लाभार्थीयों को सहायक उपकरण दिया गया. जिसमें ट्राई साइकिल 36 व्हीलचेयर 16 कान की मशीन 10 और बैसाखी का वितरण किया गया. वितरण समारोह में कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की ओर से अपनी मेडिकल टीम के माध्यम से मौजूद सभी लाभार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया.
![kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:04:11:1598175251_bh-kis-handicapp-camp-bh10011_22082020181533_2208f_1598100333_87.jpg)
इनकी रही मौजूदगी
विधि व्यवस्था में लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारीयो की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सहायक उपकरण वितरण किया गया. वितरण समारोह में डीएम, सहायक निर्देशक जिला सुरक्षा कोषांग, प्रखंड विकास अधिकारी किशनगंज और कोचाधामन की ओर से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. शिविर में दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए भारत स्काउट एंड गाइड बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी और प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे.