किशनगंज: जिले की सीमा से सटे बंगाल के सरहद पर 23 वर्षीय युवक का शव पानी में जमे जलकुंभी में मिला है. युवक का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बिहार-बंगाल सीमा से सटे होने के कारण दोनों राज्य की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस हत्या के अनुसंधान में जुट गई है.
शव को बंगाल पुलिस ने कब्जे में लिया
किशनगंज से बांग्लादेश सीमा तक जाने वाले दिनाजपुर रोड के बिहार सीमा के पास मालद्वार दक्षिण पाड़ा के पास ये शव मिला है. लेकिन शव बंगाल क्षेत्र से बरामद होने के कारण बंगाल के ग्वालपोखर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए इस्लामपुर भेज दिया है.
शव की नहीं हुई शिनाख्त
बंगाल पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. युवक को किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. हत्या के बाद शव को जलकुंभी में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.