नई दिल्ली: किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. किशनगंज में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर उन्होंने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने नीतीश से मांग की है कि किशनगंज के सरकारी और निजी कोविड अस्पतालों में सुविधा बढ़ाई जाए.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
कांग्रेस सांसद ने पत्र में लिखा है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी और पीएचसी में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाओं की समुचित व्यवस्था तुरंत की जाए. किशनगंज सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की संख्या 6 है. इससे काम नहीं चलने वाला. इसकी संख्या बढ़ाकर 20 की जाए. वेंटिलेटर ऑपरेटरों की भी उसी संख्या में व्यवस्था की जाए. ऐसे इंतजाम होने पर ही किशनगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों को दिक्कत नहीं होगी.
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 12604 मामले सामने आए हैं, जबकि 85 लोगों की मौत हुई है. सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या 94275 हो गई है. अब तक 2307 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 7904 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट लुढ़ककर 77.43% हो गया है. एक तरफ बिहार में कोरोना से लड़ने के लिए जितने उपक्रम होते हैं उसमें भारी कमी बतायी जा रही है दूसरी तरफ बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार संपूर्ण लॉकडाउन पर भी विचार कर रही है. फिलहाल रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहता है.
यह भी पढ़ें- मंत्री आलोक रंजन ने CM और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, सहरसा में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग