किशनगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर महाराजा वेणु के स्थल वेणुगढ़ पहुंचे. जहां मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. सीएम नीतीश ने महाराजा वेणु के मंदिर में पूजा अर्चना किया. साथ ही ऐतिहासिक धरोहर का निरीक्षण भी किया. वहीं, मंदिर परिसर में की जा रही खुदाई को लेकर सीएम ने जानकारी ली. सीएम के साथ आये बिहार पुरातत्व विभाग के वरीय अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारी को खुदाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.
कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर सीएम ने विकास मेला का भी उद्घाटन किया. मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने वेणुनुगढ़ टीला क्षेत्र में डेढ़ घंटे तक निरीक्षण करने के बाद पूर्णिया के लिए रवाना हो गए. वहीं, इस कार्यक्रम में स्थानीय एमएलसी और विधायक मौजूद रहें. बीजेपी एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जयसवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार की नजर है, साथ ही आने वाले दिनों में इस इलाके का विकास तेजी से होगा.
भ्रमण करने पहुंचे सीएम
सीएम का इस क्षेत्र में दौरे से जदयू के दोनों स्थानीय विधायक काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2019 में जब इस इलाके के लोगों से वोट मांगने पहुंचे थे, तो इन्होने उस वक्त ही इस ऐतिहासिक धरोहर के बारे उन्हें अवगत करवाया गया था. जिसके मद्देनजर उन्होंने इस इलाके को पर्यटन स्थल में विकसित करने का वादा किया था. इसी कड़ी में आज भ्रमण करने जिले के इस ऐतिहासिक स्थल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे.
ये भी पढ़े: बक्सर: अपने ही संसदीय क्षेत्र में अश्विनी चौबे का विरोध, लोगों ने जमकर लगाए नारे
टीला का इतिहास काफी पुराना
बता दें कि जिला मुख्यालय से 60 किमी नेपाल की तराई क्षेत्र स्थित 180 एकड़ में फैला वेणुगढ़ के टीला का इतिहास काफी पुराना है. यहां टीला और भग्नाशेष ऐतिहासिक धरोहर के रूप में आज भी विद्दामान है. किला के चारों और बड़े-बड़े विशालकाय वृक्ष पूर्व किले के संकेत देते दिखते हैं. इन पेड़ों के बीच वेणु महाराज का मंदिर और विशाल तालाब हमेशा जल से भरा रहता है.
गुप्त बास यहां ठहरे थे पांडव
बताया जाता है कि महाभारत काल में यहां राजा वेणु का गढ़, किला और राज्य था. जहां गुप्त बास के दौरान पांडव अपने भाइयों के साथ यहां आकर ठहरे थे. प्राचीन किला के चारों और अच्छादीत पेड़ों की श्रृंखला, लहखौरी ईंट आज भी मौजूद है, जिसको देखकर यह लगाता है कि पूर्व काल में यहां बड़े-बड़े महल, अट्टालिका रही होगी.