किशनगंज: सीबीआई की टीम बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में फरार आरोपी नैयर आलम के किशनगंज के सुभाषपल्ली स्थित घर पर पहुंची (CBI raid in Kishanganj) थी. टीम ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. आरोपी नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई मे मामला चल रहा है. वह तत्कालीन पूर्णिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर के पद के रूप में कार्यरत था. सीबीआई न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत किया है.
पढ़ें: सृजन घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, भागलपुर से DRDA के निलंबित क्लर्क अरुण कुमार को किया गिरफ्तार
डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया: दरअसल, आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा है. ऐसे में सीबीआई न्यायालय के आदेश पर एक टीम दिल्ली से किशनगंज आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी. टीम ने डुगडुगी बजवा कर इश्तेहार लगाने की कार्रवाई पूरी की. इश्तेहार में आरोपी को कोर्ट में हजारी होने के लिए निर्देशित किया गया है. इस दौरान सदर थाने की पुलिस भी मौजूद थी.
कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश: सीबीआई टीम के एसआई योगेश कुमार ने बताया कि पूर्णिया के तत्कालीन बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सीबीआई मे मामला चल रहा है. काफी समय से वह फरार चल रहे है. सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया था. इश्तेहार उनके घर के बाहर चिपकाया गया है. यदि वे समय सीमा के भीतर सीबीआई कोर्ट मे हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों की माने तो किशनगंज निवासी और तत्कालीन पूर्णिया के बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. सृजन घोटना में इनका भी नाम सामने आया है. यह खुलासा सीबीआई जांच में हुआ है.
"पूर्णिया के तत्कालीन बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ सृजन घोटाला को लेकर लंबे समय से सीबीआई मे मामला चल रहा है. जिसके बाद से ही चीफ मैनेजर फरार चल रहे थे. सीबीआई कोर्ट ने तत्कालीन चीफ मैनेजर नैयर आलम के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी निर्गत किया था. कोर्ट के इश्तेहार उनके घर के बाहर चिपकाया गया है. यदि न्यायालय के समय सीमा के भीतर सीबीआई कोर्ट मे हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी" - योगेश कुमार, एसआई, सीबीआई