किशनगंज: बिहार में उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियों के नेता अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं. यहां तक कि बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष टीटू बदवाल ने किशनगंज से अपनी जीत सुनिश्चित का दावा भी कल दिया है.
'15 हजार वोट से करेंगे जीत दर्ज'
टीटू बदवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि किशनगंज विधानसभा सीट के लिए वह अपनी दावेदारी पेश करेंगे. टिकट लेना और चुनाव लड़ना बहुत बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात है जीत दर्ज करना. उन्हें विश्वास है कि वह इस क्षेत्र से कम से कम 15 हजार वोटों से जीत दर्ज करेंगे. हालांकि, इस क्षेत्र से बीजेपी के कई नेता हैं जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
-
महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/szxrTIN9y9
">महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9महागठबंधन में CM कैंडिडेट को लेकर कोई खींचतान नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा@UpendraRLSP @BiharRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/szxrTIN9y9
युवा वर्ग है ताकत- टीटू बदवाल
बीजेपी अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी ताकत युवा वर्ग है. वह सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक वोट ला सकते हैं. वहीं, किशनगंज से जेडीयू के नेता के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जेडीयू भी एनडीए का ही अंग है. वैसे भी यहां पहले से ही बीजेपी की ही सीट रही है, इसीलिए बीजेपी ही लड़ेगी. लेकिन, अपनी दावेदारी पेश करने का हक सभी को है.