किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटी हैं. इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह किशनगंज पहुंची और अल्पसंख्यक महिलाओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बडवाल के आवास पर मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं. इस मौके पर स्वीटी सिंह ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक के हित में सोचती है. अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार विकास कार्य कर रही है. उन्होंने अल्पसंख्यक महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि एक बार भाजपा पर भरोसा को मौका दीजिए, मैं विश्वास दिलाती हूं कि आपके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी.
अल्पसंख्यकों को लुभाने में जुटी स्वीटी सिंह
बता दें किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता लगातार किशनगंज में कैंपेनिंग कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह को जिताने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हैं. वहीं एनडीए की नजर मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज के मुसलमानों पर टिकी हुई है. भाजपा मुसलमान वोटरों को बटोरने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर
आपको बता दें भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह अब तक दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं और ये तीसरी बार उपचुनाव लड़ रही हैं. लेकिन इस बार भाजपा कोई रिक्स लेना नहीं चाहती. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कादरी पिछले कई दिनों से किशनगंज में मुस्लिम क्षेत्रों में कैंपेनिंग कर रहे है. भाजपा को हिंदू का वोट बैंक है वह तो मिल जाता है लेकिन अल्पसंख्यकों का वोट नहीं मिलने के कारण हार का मुंह देखना पड़ता है. देखना दिलचस्प होगा 24 अक्टूबर को भाजपा की इस कड़ी मेहनत का क्या परिणाम आता है.